भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्टंप माइक के हीरो बनते जा रहे हैं। जहां पहले भी उनकी कई बातें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही हैं, जिसे सुनने के बाद हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाता। आईपीएल 2024 में भी रोहित का जलवा बरकरार है। गुरूवार ( 11 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए मुकाबले में उनके मजेदार चैट को स्टंप माइक ने रिकॉर्ड कर लिया जिसमें वह बेंगलुरू के लिए खेल रहे भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के मजे लेते दिखे।
दरअसल, पहले बल्लेबाजी कर रही आरसीबी के लिए जहां कप्तान फाफ डुप्लेसिस (61) और रजत पाटिदार (50) ने शानदार पारी खेली। वहीं, आखिरी के ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने भी खूब बल्ला चलाया और इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी (23 गेंदों में 53 रन) जड़ डाली जिसकी बदौलत टीम ने 196 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि, जब आरसीबी का यह बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहा था, उस दौरान मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित ने जून में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज की टांग खिचाई कर डाली।
रोहित ने कहा, “वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको, शाबाश! दिमाग में वर्ल्ड कप चल रहा है।” इस दौरान पास में खड़े ईशान किशन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
यह भी पढ़ें: मोहित शर्मा से लेकर राहुल तेवतिया तक, बेहद खूससूरत हैं GT के इन 5 स्टार खिलाड़ियों की पत्नियां
देखें वीडियो:
Rohit Sharma to Dinesh Kartik- Worldcup khelna h Worldcup 😂😂 pic.twitter.com/mLCELhbslE
— Nobita3.0 (@NobitaPrince45) April 11, 2024
गौरतलब है कि 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है जिसे देखते हुए भारतीय टीम का चयन मई के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा। चूंकि, कार्तिक ने आईपीएल 2022 में भी शानदार प्रदर्शन की बदौलत वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में एंट्री पाए गए थे। इस वजह से रोहित समझ गए हैं कि 2024 में भी आईसीसी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए आरसीबी का यह बल्लेबाज शानदार बैटिंग कर रहा है। हालांकि, इस बार टीम में विकेटकीपिंग विकल्प के रूप में किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में कई खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में कार्तिक के लिए टीम में जगह बन पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। वहीं, बताते चले कि कार्तिक के लिए यह आखिरी आईपीएल सीजन है।
मैच की बात करें तो, 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने यह मुकाबला 27 गेंद रहते जीत लिया। किशन ने 34 गेंदों में 67 रन की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 7 चौके और 5 छक्कें शामिल थे। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी 5 चौके और 4 छक्कों की बदौलत महज 19 गेंदों में 53 रन जड़ दिए।