• साक्षी ने एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की असल वजह बताई है।

  • साल 2014 में धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

ये है Dhoni के टेस्ट क्रिकेट से जल्दी रिटायरमेंट लेने की असल वजह, पत्नी साक्षी ने कर दिया बड़ा खुलासा
साक्षी ने धोनी के टेस्ट क्रिकेट से जल्दी रिटायरमेंट की असली वजह बताई है। (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) में एमएस धोनी (MS Dhoni) को फैंस की तरफ से इतना प्यार मिल रहा जिसे शब्दों में बयान किया जाना मुश्किल है। इसका जीता जागता उदाहरण मैचों में देखने को मिला जब बैटिंग करने उतरे चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान का नाम स्टेडियम में गूंज उठा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेपॉक में खेले गए मुकाबले में आलम यह रहा कि आंद्रे रसल अपने कान बंद करते नजर आए। इसी बीच क्रिकेट में दमदार स्टारडम हासिल कर चुके धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने बड़ा खुलासा कर दिया है।

गौरतलब है कि साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टूर पर गई टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखते हुए भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके कप्तान धोनी ने इस बड़े फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। इस फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया। हालांकि, साल 2019 तक उन्होंने भारत के लिए टी-20 और वनडे खेलना जारी रखा। आखिरकार, 2020 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से भी संन्यास लिया है। तब से वह केवल दो महीनें खेले जाने आईपीएल में दिखाई देते हैं जिससे उनकी लोकप्रियता में और इजाफा हो गया। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चेन्नई के हर मैच में धोनी ट्रेंड का हिस्सा रहते हैं। इसी कड़ी में पत्नी साक्षी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से जल्दी रिटायरमेंट लेने की असली वजह बता रही हैं।

वीडियो में साक्षी ने कहा, “जब हमने जीवा के बारे में सोचा तो मैंने धोनी से कहा कि अगर आप एक बच्चा चाहते हैं, तो आपको कम से कम एक फॉर्मेट से हट जाना चाहिए। अपने बच्चे के साथ आनंद लेने के लिए आपके पास समय नहीं होगा।”

यह भी पढ़ें: सर्जरी के बाद एमएस धोनी की पहली तस्वीर आई सामने; पत्नी साक्षी संग मोहम्मद कैफ के परिजनों से मिले माही

यहां देखें वीडियो:

इसके साथ ही वह 2015 की उस घटना को भी याद करती हैं जिसमें उनकी बेटी जीवा के जन्म के वक्त धोनी ऑस्ट्रेलिया में थे। उन्होंने आगे कहा, “जब जीवा का जन्म हुआ तो अस्पताल में सभी लोग कह रहे थे कि आपके पति नहीं आए। तो मैंने उनसे कहा था कि उनकी प्राथमिकता क्रिकेट हैं और मेरी प्राथमिकता वो हैं। ऐसे में जो उनकी प्राथमिकता वो ही मेरी है। लोग मुझसे कहते हैं कि उनकी पत्नी होने के नाते मुझे बहुत कुछ त्याग करना पड़ा। मैं कहती हूं, ‘नहीं, कुछ नहीं, यह सब प्यार है।’ जब आप अंदर हों तो आप इसे बलिदान नहीं कह सकते।”

आपको बता दें कि अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके धोनी ने आईपीएल 2024 से एक दिन पहले कप्तानी से हटने का फैसला किया। चूंकि, 42 वर्षीय बल्लेबाज के लिए यह आखिरी सीजन साबित हो सकता है जिस वजह से उन्होंने युवा रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंप दी।

यह भी पढ़ें: CSK की पहली हार पर धोनी की पत्नी साक्षी का अजीबोगरीब रिएक्शन आया सामने, पंत को लेकर भी कही बड़ी बात

टैग:

श्रेणी:: भारत महेंद्र सिंह धोनी

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।