• आईपीएल 2024 नहीं खेल रहे सरफराज खान इस समय कश्मीर में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं।

  • इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज ने टेस्ट डेब्यू किया था।

VIDEO: कश्मीर की वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं सरफराज खान, बर्फ से खेलते हुए वीडियो आया सामने
सरफराज खान (फोटो: ट्विटर)

जहां एक तरफ सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2024) में लगे हुए हैं तो वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इन दिनों छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। स्टार बैटर अपने ससुराल यानि कश्मीर की वादियों में बर्फ के मजे लेते हुए नजर आए।

नहीं हैं आईपीएल का हिस्सा

आपको बता दें कि साल 2015 में आईपीएल डेब्यू करने वाले सरफराज आखिरी बार साल 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए दिखे है। हालांकि, वह फ्लॉप साबित हुए जिसका खामियजा उन्हें भुगतना पड़ा। दिल्ली ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले मुंबई में जन्में इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया। दुर्भाग्य से किसी भी टीम ने उन्हें नीलामी में नहीं खरीदा।

डेब्यू टेस्ट सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन

भले ही टी-20 क्रिकेट में सरफराज का बल्ला नहीं चला हो, लेकिन इस खिलाडी ने रेड बॉल फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। रणजी ट्रॉफी में दमदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया में जगह पाने वाले सरफराज ने मौके को भुनाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जमकर रन बनाए। टेस्ट सीरीज में महज 3 मैच ही खेले इस खिलाड़ी ने कुल 5 पारियों में 200 रन बना दिए जिसमें तीन पचासे शामिल हैं। इस दौरान उनका नाबाद 68 रन भी सभी के जेहन में है जब उन्होंने रोजकोट टेस्ट में मैच जिताऊ पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा देख भावुक हुए उनके पिता, हाथ जोड़कर फैंस और मैनेजमेंट का कहा शुक्रिया

बर्फ से खेलते दिखे सरफराज

चूंकि, फिलहाल आईपीएल खेला जा रहा है और इसके तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हो जाएगी। कुल मिलाकर कहें तो भारतीय टीम को अब सीधे सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। यही वजह है सरफराज छुट्टियों का जमकर आनंद ले रहे हैं। साल 2023 में शोपियां में निकाह करने वाले 26 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल एक रील डाली है जिसमें वह बर्फ से खेलते दिख रहे हैं।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल, जानें सालाना कितना कमाएंगे ये दोनों?

टैग:

श्रेणी:: सरफराज खान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।