शुभमन गिल (Shubhman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल (IPL 2024) में शानदार शुरूआत के बाद पटरी से उतर गई है। जहां जीटी ने अपने पहले तीन मैचों में दो मुकाबले अपने नाम किए, तो वहींं अगले दो मुकाबलों में लगातार हार झेलनी पड़ी। कुल मिलाकर, अब तक खेले 5 मैचों में गुजरात को महज दो में ही जीत नसीब हुई है। बीते रविवार (7 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीटी को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान कप्तान गिल काफी आक्रमक दिखे। यहां तक कि युवा खिलाड़ी ने अंपायर तक को नहीं छोड़ा।
दरअसल, रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में गुजरात को पहले गेंदबाजी का न्योता मिला। पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने क्विंटन डी कॉक को कैच आउट कर जीटी को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर में यादव की एक तेज गेंद देवदत्त पडिक्कल (Devdatt Padikkal) के पैड्स पर जा लगी, जिसे लेकर जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने सिरे से नकार दिया। जिसके बाद कप्तान गिल ने तीसरे अंपायर का सहारा लिया, लेकिन उन्हें हैरानी हुई कि बॉल ट्रॉकिंग और बैट का बाहरी किनारा दिखाए बिना नॉट आउट का फैसला दे दिया गया। फिर क्या, गिल अंपायर पर बरस पड़े और उनसे बहस करने लगे। इस दौरान जीटी के अन्य खिलाड़ी भी आसपास खड़े नजर आए।
यह भी पढ़ें: कौन है मयंक यादव, जिन्होंने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन से मचा दी है सनसनी? जानें युवा क्रिकेटर से जुड़ी खास बातें
बहरहाल, गुजरात के गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को महज 163 रन के स्कोर पर रोक दिया। जीटी के लिए उमेश और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट झटके जबकि राशिद खान को भी एक सफलता हाथ लगी। हालांकि, इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरा गुजरात पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सका और महज 130 रन पर ऑलआउट हो गया। लखनई के यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके जबकि स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने भी 3 विकेट चटकाए।