• चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है।

  • अगले साल फरवरी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का पाकिस्तान मेजबान देश है।

क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? हालिया रिपोर्ट में मिल गया इसका जवाब
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (फोटो: ट्विटर)

आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आमने सामने हुई थी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं, उसके बाद जून में होने टी-20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। लेकिन, इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।

दरअसल, एशिया कप 2023 का आयोजन भी पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया। लिहाजा, टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला गया। यानि यह छह देशों के बीच खेले जाने वाले इस एशिआई टूर्नामेंट को पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका ने भी होस्ट किया। वहीं, आईसीसी कैलेंडर के तहत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भी पाकिस्तान को ही मिली है। इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के शुरू होने में लगभग एक साल बाकी होने से पहले ही भारत के पाकिस्तान न जाने की रिपोर्ट्स सामने आने लगी है।

न्यूज एजेंसी IANS ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने की संभावना न के बराबर है। इसके पीछे सरकार से अनुमति मिलने की बात भी कही गई है। सूत्रों ने IANS को बताया, ‘द्विपक्षीय सीरीज भूल जाइए, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा भी नहीं कर सकती है। आयोजन स्थल में बदलाव हो सकता है या फिर हाइब्रिड मॉडल भी ‘संभव’ है। भारतीय बोर्ड को यात्रा के लिए सरकार से अनुमति की आवश्यकता होगी, वर्तमान में पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध भी अच्छे नहीं हैं। ऐसे में यह लगभग असंभव है।’

यह भी पढ़ें: बैन और रिटायर्ड खिलाड़ियों की पाकिस्तानी टीम में एंट्री, World Cup से पहले PCB ने चली बड़ी चाल

आपको बता दें कि पीसीबी को पहले ही भारत के न आने का भनक लग चुकी है। तभी तो उनके अध्यक्ष की तरफ से बयान सामने आ चुका है कि भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं आने के बावजूद, आईसीसी टूर्नामेंट में मेजबान में कोई बदलाव नहीं होगा। बहरहाल, पिछले साल भारत में खत्म हुए वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम न आने की धमकी दे रही थी, लेकिन बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट खेलने भारत आई।

एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत के पाकिस्तान जाने की संभावना बिल्कुल नहीं है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी किसी और देश को दी जा सकती है या फिर हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की ‘बी’ टीम से हारा पाकिस्तान, क्या ऐसे टी-20 वर्ल्ड कप जीतेगी बाबर आजम की टीम?

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।