• कई भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2024 से पहले खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं ।

  • वर्ल्ड कप के लिए बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा।

IPL 2024 में अब तक फेल साबित हुए हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता
भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

आईपीएल (IPL 2024) पहले हाफ की समाप्ति की ओर बढ़ चुका है। टी-20 लीग के 17वें सीजन में अब तक लगभग सभी टीमों ने कम से कम पांच मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान खिलाड़ियों की ओर शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। खासतौर पर जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स की निगाहें बनी हुई हैं और बहुत जल्द टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। जहां एक तरफ विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल समेत कई भारतीय खिलाड़ी इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे भी क्रिकेटर जो आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का लगभग हिस्सा हैं, लेकिन इस लीग में खराब प्रदर्शन करने की वजह से भारतीय टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल (फोटो: ट्विटर)

लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं यशस्वी जायसवाल। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने अफगानिस्तान टी-20 सीरीज के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत जून में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में उनका खेलना तय माना जा रहा है। हालांकि, इस बड़े आयोजन से पहले आईपीएल में युवा बल्लेबाज का बल्ला खामोश है। राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन अब तक खेले 4 मैचों में जायसवाल के बल्ले से महज 39 रन निकले जो चिंता का विषय है। अगर वह इस तरह से लगातार फेल होते रहे तो वर्ल्ड कप में उनकी जगह गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ICC ने जारी किया T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज (फोटो: ट्विटर)

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भले ही टीम इंडिया के लिए पिछले चार सालों से प्रमुख गेंदबाज रहे हैं, लेकिन हाल के समय में वह टी-20 इंटरनेशनल में खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। भले ही, वह जून में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि उनका हालिया फॉर्म सेलेक्टर्स के लिए सर दर्द का कारण बन सकता है। आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के फास्ट बॉलर को 5 मैचों में महज 4 विकेट हासिल हुए हैं। इस दौरान वह 10 से ज्यादा की इकॉनोमी से 192 रन भी खर्च कर डाले हैं। अगर उन्होंने कमबैक नहीं किया तो संभव है कि उनकी जगह किसी और तेज गेंदबाज को मौका मिल जाए।

जितेश शर्मा

जितेश शर्मा (फोटो: ट्विटर)

पिछले दो आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा बने जितेश शर्मा के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। गौरतलब है कि ईशान किशन की गैरमौजूदगी और ऋषभ पंत की चोट ने उनकी टीम में राह आसान कर दी थी, लेकिन केएल राहुल समेत इन खिलाड़ियों के वापस आ जाने से विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए टीम में जगह बना पाना आसान नहीं होगा। ऊपर से वह इस सीजन में खराब दौर से गुजर रहे हैं। अब तक खेले 5 मैचों में जितेश के बल्ले से महज 77 रन निकले हैं।

यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान के नाम का किया ऐलान, हिटमैन और हार्दिक को मिली जिम्मेदारी

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।