कुछ दिन पहले ही आईपीएल 2024 के बाकी सभी मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया गया था। वहीं, इस टूर्नामेंट के भारत में शुरू हुए 10 दिन भी नहीं गुजरे हैं, लेकिन मनोरंजन तो प्लेऑफ जैसे मिलने लगा है जिससे फैंस दांतो तले उंगलियां चबाने को मजबूर हो जा रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीजन में खेले जाने वाले दो मैचों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है।
कोलकाता के मैच को किया गया रिशेड्यूल
आपको बता दें कि इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 17 मार्च को कोलकाता में मुकाबला खेला जाना था। लेकिन, अब यह मुकाबला ईडन गार्डन में ही 16 मार्च को खेला जाएगा।
गुजरात के एक मैच में भी हुआ बदलाव
इसके अलावा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 16 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले जाने मुकाबले की भी तारीख में बदलाव कर दिया गया है। अब यह मैच 17 अप्रैल को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: 15 करोड़ से भी ज्यादा कमाते हैं केएल राहुल, जानें लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी
🚨 NEWS 🚨
KKR-RR, GT-DC games rescheduled.
Details 🔽 #TATAIPL https://t.co/O56PJaKKv4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
सामने आई बड़ी वजह
गौरतलब है कि 17 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार है जो पूरे देश में मनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कोलकाता में इस तारीख को केकेआर बनाम राजस्थान मुकाबले में पुलिस ने चुनाव के अलावा त्योहार होने से सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी। जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से BCCI, फ्रेंचाइजी और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के साथ लगातार चर्चा कर रहा था। आखिरकार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस आईपीएल मैच को त्योहार के एक दिन पहले आयोजित करने का फैसला लिया है जिसका प्रभाव गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबले पर भी पड़ा है।