आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सोमवार (1 अप्रैल) को सीजन का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। MI अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का फायदा नहीं उठा सकी और मुकाबला 6 विकेट से गवां दिया। मुंबई की इस हार के बाद Points Table में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
आखिरी स्थान पर MI
इस सीजन लगातार तीसरी हार की वजह से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बरकरार है। अब तक खेले 3 मैचों में इस टीम को एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम कब तक कमबैक कर पाती है।
टॉप पर रॉयल्स
आईपीएल के 17वें सीजन में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली रॉयल्स ने अब अंक तालिका में टॉप कर लिया है। इस टीम ने अब तक खेले सभी तीनों मैचों में जीत दर्ज की है जिससे टीम के 6 अंक हो गए हैं।
चेन्नई को हुआ नुकसान
खासतौर पर राजस्थान को मिली लगातार तीसरी जीत से चेन्नई सुपरकिंग्स को नुकसान हुआ है। जहां रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी, लेकिन अब खिसकर तीसरे पायदान पर जा पहुंची है। CSK के 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित-पंड्या खेमे में बटा मुंबई इंडियंस! रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा
पहले पायदान से खिसकी केकेआर
गौरतलब है कि अपने सभी दोनों मैच जीतकर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स Points Table में पहले स्थान पर थी, लेकिन अब यह टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच को जीत केकेआर का पास टॉप पर आने का शानदार मौका है।