• पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम में बैन और रिटायर्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है।

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया।

बैन और रिटायर्ड खिलाड़ियों की पाकिस्तानी टीम में एंट्री, World Cup से पहले PCB ने चली बड़ी चाल
बैन लगने के बाद पाकिस्तान के लिए खेलेगा ये क्रिकेटर (फोटो: ट्विटर)

18 अप्रैल से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसे देखते हुए 17 सदस्यीय पाक टीम का ऐलान कर दिया गया है। चूंकि, जून में टी-20 विश्व कप 2024 खेला जाना है, ऐसे में मोहम्मद आमिर और इमाद वसिम जैसे खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट से वापसी करते हुए टीम में जगह बनाई है। हालांकि, स्क्वाड में जिस नाम ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो उस्मान खान (Usman Khan) हैं जिन्हें हाल ही में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 5 साल के लिए बैन लगाया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में जन्में उस्मान अपने देश को छोड़कर UAE के लिए खेल रहे थे। उनका बतौर क्रिकेटर ECB के साथ सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नाम शामिल था, लेकिन हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में खेलने के दौरान बोर्ड ने उनपर नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। बताया गया कि खान ने पीएसएल में खेलने के दौरान अपने बर्थ देश को रेप्रेजेंट करने में रूचि दिखाई। इस वजह से बोर्ड ने इस खिलाड़ी को UAE की नेशनल टीम के साथ-साथ टी-10 और CLT20 लीग में 2029 तक हिस्सा लेने पर रोक लगा दिया है।

टी-20 सीरीज में खेलते दिखेंगे उस्मान

Usman Khan
उस्मान खान (फोटो: ट्विटर)

मुल्तान सुल्तान के लिए खेलने वाले उस्मान के लिए PSL-9 काफी अच्छा गुजरा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 430 रन बनाने के साथ इस सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन गेटर है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बढ़ती नजदिकियां और शानदार प्रदर्शन ने खान को पाकिस्तान टीम में सेलेक्शन दिला दिया। 28 वर्षीय उस्मान न्यूजीलींड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। किवी के खिलाफ अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो, इसका ईनाम उन्हें जून में होने विश्व कप में मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: धोनी का गगनचुंबी छक्का देख खुशी से उछल पड़ीं आयशा खान, सामने आया लाइव मैच का वीडियो

PCB ने दिए थे संकेत

आपको बता दें कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि पीएसएल में लगातार हिस्सा लेने और यही जन्में उस्मान पाकिस्तान के लिए योग्य हैं और वह नेशनल टीम के लिए खेलेंगे।

पाकिस्तान का स्क्वाड:

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर , उस्मान खान, ज़मान खान

यह भी पढ़ें: मयंक यादव की गेंद पर चारो खाने चित हुआ RCB का ये बल्लेबाज, गिल्लियां उड़ती हुई आई नजर

टैग:

श्रेणी:: उस्मान खान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।