भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। आईपीएल 2024 में बतौर कमेंटेटर जुड़े सहवाग ने हाल ही में एक ऐसा बयान दे डाला है जिसे पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया की खुलेआम बेइज्जती मानी जा रही है।
दरअसल, सहवाग ने क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माईकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल थे। इस दौरान गिलक्रिस्ट ने पूर्व भारतीय ओपनर से पूछा कि क्या भारतीय खिलाड़ी कभी इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा बिग बैश लीग जैसे अन्य टी20 लीग में हिस्सा लेंगे? इस पर उन्होंने दो टूक में जवाब दे डाला। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘नहीं, जरूरत नहीं है। हम अमीर लोग हैं, हम गरीब देशों में नहीं जाते।’ सहवाग का यह जवाब सुनकर गिलक्रिस्ट और वॉन हंसते नजर आए।
BBL में मिला था खेलना का प्रस्ताव
चैट शो के दौरान सहवाग ने एक और बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बातचीत में बताया कि उन्हें BBL में खेलने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन पैसे कम मिलने के कारण ऑफर ठुकरा दिया था।
सहवाग ने कहा, ‘मुझे अभी भी याद है जब मैं भारतीय टीम से बाहर चल रहा था। मैं आईपीएल खेल रहा था, तब मुझे बीबीएल से प्रस्ताव मिला कि मुझे बिग बैश में भाग लेना चाहिए। मैंने कहा ठीक है कितना पैसा मिलेगा? उन्होंने कहा 100,000 डॉलर (ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के हिसाब से भारत में ये रकम 54.16 लाख)। मैंने कहा कि मैं अपनी छुट्टियों में इससे ज्यादा पैसे खर्च करता हूं। यहां तक कि कल रात का बिल 100,000 डॉलर से अधिक था।’
यह भी पढ़ें: पुराने रंग में नजर आएं पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग, प्रमुख टूर्नामेंट में खेली ताबड़तोड़ पारी
सहवाग ने चुनी बेस्ट प्लेइंग-XI
जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड 2024 को लेकर सहवाग ने भारत की बेस्ट प्लेइंग-XI चुनी है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर टीम में चुना है जबकि हार्दिक पंड्या को अपनी टीम से बाहर रखा है। खास बात यह है कि उन्होंने तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बुमराह के साथ राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा को जगह दी है।
ये है सहवाग की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह/ शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और संदीप शर्मा।