• एमएस धोनी के क्रीज पर आने के दौरान रविंद्र जडेजा ने फैंस के साथ बड़ा प्रैंक कर दिया।

  • आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया।

VIDEO: चेन्नई फैंस के साथ जडेजा ने कर दिया Prank, तैयार खड़े धोनी को इग्नोर कर बैटिंग करने के लिए उतरा ऑलराउंडर
रविंद्र जडेजा ने धोनी फैंस के साथ प्रैंक कर दिया (फोटो: ट्विटर)

सोमवार (8 अप्रैल) को आईपीएल (IPL 2024) सीजन का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। अपने घर यानि चेपॉक का फायदा उठाते हुए सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से रौंद दिया और टॉप-4 में अपने स्थान को बरकरार रखा। वहीं, चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच के दौरान कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखने के बाद फैंस एक पल के लिए मायूस हो गए।

दरअसल, जब सीएसके 138 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब आखिरी के 19 गेंदों में महज 3 रन की दरकार थी। हालांकि, अच्छे लय में दिख रहे शिवम दुबे (18 गेंदों में 28) के आउट हो गए जिसकी वजह से अब नए बल्लेबाज को क्रीज पर आने की जरूरत पड़ी। पैड्स पहन कर तैयार खडे़ एमएस धोनी (MS Dhoni) के मैदान पर आने से पहले जडेजा ने खेल कर दिया। स्टार ऑलराउंडर ने चेन्नई फैंस के साथ प्रैंक करते हुए बैट लेकर मैदान के अंदर आने लगे, जिसे देखने के बाद फैंस हैरान रह गए है। हालांकि, कुछ ही सेकेंड बाद जड्डू हंसते हुए वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ गए और इस तरह से फैंस को पहली बार चेपॉक में धोनी की बैटिंग देखने का मौका मिला। विकेटकीपर बल्लेबाज ने नाबाद एक रन बनाए।

गौरतलब है कि सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। चूंकि, ‘थाला’ आमतौर पर काफी नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं जिससे फैंस को उनकी बैटिंग ज्यादा देखने को नहीं मिल रही। इस वजह से वे दुया करते हैं कि कोई विकेट गिरे ताकि उनके पसंदीदा खिलाड़ी के दर्शन हो सके। फैंस का धोनी के प्रति प्यार को उस समय आंका जा सकता है जब स्टार खिलाड़ी की एंट्री महज से पूरा स्टेडियम गूंज उठता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ धोनी का गरजा बल्ला, 4 चौके और 3 छक्के जड़ उड़ा दिए गेंदबाजों के होश

यहां देखें वीडियो:

बहरहाल, मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर अच्छी शुरूआत के बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जहां इस टीम के पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बन गए थे, लेकिन इसके बाद जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कहर मचाते हुए 3 विकेट झटक कोलकाता की कमर तोड़ दी। इस वजह से केकेआर पूरे 20 ओवर में महज 137 रन ही बना सकी। कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 34 रन की पारी खेली जबकि सुनील नारायण ने भी 27 रन का योगदान दिया।

जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में ही 141 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। सीएसके के लिए रूतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार पचासा जड़ा। युवा बल्लेबाज ने 9 चौकों की मदद से 58 गेंदों में 67 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: कौन है मयंक यादव, जिन्होंने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन से मचा दी है सनसनी? जानें युवा क्रिकेटर से जुड़ी खास बातें

टैग:

श्रेणी:: रवींद्र जडेजा वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।