आईपीएल 2024 में जहां खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींचा तो दूसरी ओर, इस मामले में कमेंट्री पैनल में शामिल पूर्व खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे। खासतौर पर जिस कमेंटेटर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वो पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंताबी रायुडू हैं। स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़े रायुडू ने इस सीजन अपनी कमेंट्री से ज्यादा तो अपने बयानों से चर्चा में हैं। वह आए दिन विराट कोहली पर तंज कसते नजर आते हैं।
दरअसल, आईपीएल के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद सभी पैनलिस्ट खिलाड़ियों को प्रदर्शन पर चर्चा कर रहे थे। पैनल में मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन और मयंती लैंगर के अलावा रायुडू भी थे। इस सीजन के ऑरेंज कैप विनर विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज का कहना था कि जब टूर्नामेंट में कोहली जैसे महान बल्लेबाज हों तो उनके लेवल की बराबरी कर पाना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किल हो जाता है। उन्हें अपने स्टैंडर्ड को नीचे करना चाहिए। यह सुनकर पीटरसन ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए अच्छी चीज है क्योंकि इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी। रायुडू यही नहीं रूके, उन्होंने जवाब में कह दिया कि कोहली के स्टैंडर्ड को देखकर खिलाड़ी दबाव महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मिलिए फेमस स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर से, फुटबॉल से लेकर क्रिकेट के कई शो को कर चुकी हैं होस्ट
तभी इस मामले में स्टार एंकर मयंती की एंट्री होती है जिन्होंने ने भी रायुडू पर पलटवार करते हुए कह दिया कि रजत पाटीदार ने अच्छा करके दिखाया है और उन्होंने अपना लेवल बढ़ाया है। हालांकि, एक बार फिर रायुडू कहते हैं कि पाटिदार कभी विराट कोहली नहीं बन पाएंगे। RCB मैनेजमेंट और विराट कोहली को भी समझना चाहिए कि उन्हें अपना लेवल थोड़ा नीचे लेकर आना चाहिए और ऐसे में अन्य खिलाड़ी भी अपनी भूमिकाओं को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.
देखें वीडियो:
No way Kevin Pietersen called Ambati Rayudu a Joker on live TV.#IPLFinal pic.twitter.com/LYigudOhig
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) May 27, 2024
इससे पहले रायुडू कोहली के ऑरेंज कैप जीतने को लेकर कटाक्ष कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि ऑरेंज कैप जीतने से कोई टीम आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत जाती। जबकि, प्लेऑफ में आरसीबी की हार के बाद भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बेंगलुरू का मजाक उड़ाया था जिसमें वह चेन्नई के पांचवी आईपीएल ट्रॉफी जीतने की खुशी मनाते नजर आए। हालांकि, बाद में ट्विटर पर पोस्ट कर यह भी कहा था कि वह आरसीबी के खिलाड़ियों और फैंस का समर्थन करते हैं।