• कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का डांस करते वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

  • केकेआर ने क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में एंट्री कर ली।

Watch: फाइनल में जाने का जश्न मना रहे हैं KKR के खिलाड़ी! रसेल और नरेन का डांस खूब हो रहा वायरल
सुनील नरेन और आंद्रे रसेल (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता ने क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया था जिसकी बदौलत उसकी सीधे एंट्री 26 मई को होने वाले खिताबे मुकाबले के लिए हो गई। इस जीत के बाद जश्न तो बनता था।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें केकेआर के खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन डिस्को में थिरकते नजर आए। केकेआर की फाइनल में जाने की खुशी में ये खिलाड़ी सेलिब्रेशन में डूबे दिखे। इस दौरान कैरिबियन गाने पर जबरदस्त डांस के दौरान हाथ में ड्रिंक्स एंजॉयमेंट को दोगुना कर रही थी।

हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि वायरल वीडियो पुराना हो सकता है। फैंस के अनुसार, अहमदाबाद में मुकाबला जीतकर कोलकाता ने फाइनल में जगह जरूर बनाई, लेकिन वहां पर दारू पार्टी मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात एक ड्राई स्टेट है यानि यहां शराब के उत्पादन और बिक्री पर बैन लगा हुआ है। दूसरी ओर, कुछ फैंस का कहना है कि सामने आया वीडियो चेन्नई का है जहां केकेआर 26 मई को फाइनल मुकाबला खेलेगी। बहरहाल, सच्चाई जो भी हो, रसल और नरेन का डांस देखकर हर कोई थिरकने पर मजबूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: खूबसूरती में कहर ढाती हैं आंद्रे रसेल की वाइफ, देखें ग्लैमरस तस्वीरें

देखें वीडियो:

नरेन के लिए बेहद अच्छा गुजर रहा यह सीजन

बता दें कि नरेन के लिए 17वां आईपीएल सीजन बेहद अच्छा गुजर रहा है। इस सीजन न सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी वह कमाल दिखा रहे हैं। अब तक खेले 14 मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.90 की इकॉनमी से 16 विकेट झटके हैं। जबकि, 13 पारियों में नरेन ने 180 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बना डाले हैं जिसमें तीन अर्धशतक और एक सैकड़ां शामिल है।

ऑलराउंडर रसेल भी एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वो केकेआर के स्टार खिलाड़ी क्यों हैं। इस आईपीएल सीजन में जहां उनके बल्ले से 13 पारियों में 185 की स्ट्राइक रेट से 222 रन निकले हैं तो गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 16 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: कभी 12 करोड़ से भी ज्यादा थी सुनील नरेन की IPL सैलरी, अब स्टार ऑलराउंडर की भारतीय लीग से होती है बेहद कम कमाई

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल आंद्रे रसेल वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।