• ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 टेस्ट और 6 वनडे खेल चुके कंगारू खिलाड़ी ने नए देश का रूख किया है।

  • क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए न खेलने की वजह का भी खुलासा किया है।

अब ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेलेगा यह कंगारू खिलाड़ी, इस देश की तरफ किया रूख
ऑस्ट्रेलिया (फोटो: ट्विटर)

दुनियाभर में ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो अपने देश को छोड़कर किसी दूसरे क्रिकेटिंग नेशन के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। ताजा मामला कोरी एंडरसन का है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादा मौके न मिलने के बाद अमेरिकी की ओर रूख कर चुके हैं। यानी वह अमेरिका के लिए क्रिकेट में योगदान देंगे। वहीं, इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी की एंट्री हो गई जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम का साथ छोड़ दिया है और अब नए देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे।

दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं उसका क्रिकेटर का नाम जो बर्न्स है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 टेस्ट और 6 वनडे खेल चुके 34 वर्षीय इस कंगारू खिलाड़ी ने इटली की तरह से क्रिकेट खेलने का फैसला ले लिया है। क्रिकेटर ने इसकी वजह का खुलासा भी किया है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर क्रिकेटर ने बताया कि उन्होंने यह फैसला अपने भाई को श्रद्धांजलि देने के इरादे से लिया है जिनकी फरवरी 2024 में मौत हो गई थी।

Joe Burns
जो बर्न्स

पोस्ट में उन्होंने अपनी भाई की जर्सी नंबर-85 के तस्वीर शेयर की है। साथ ही लिखा- “मेरे भाई की मृत्यु के बाद के दिन, सप्ताह और महीने सबसे कठिन रहे हैं जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मुझे यह स्वीकार करने में बहुत गर्व नहीं है कि यह एक दैनिक लड़ाई है जिसमें मैं अक्सर हार जाता हूँ। यह सिर्फ एक नंबर नहीं है और यह सिर्फ एक जर्सी नहीं है। यह उन लोगों के लिए है जिन्हें मैं जानता हूं कि वे ऊपर से गर्व से नीचे देख रहे होंगे”

View this post on Instagram

A post shared by Joe Burns (@joeburns441)

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस की नेटवर्थ में हुआ भारी इजाफा, दुनिया के अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में बनाई जगह

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड ने बर्न्स के साथ करार किया हुआ था, लेकिन 2024-24 सीजन के लिए इस टीम ने वापस से कंगारू खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया। माना जा रहा है कि उनका ऑस्ट्रेलिया छोड़कर जाने की एक वजह यह भी हो सकती है। आखिरी बार बर्न्स साल 2020 में भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में नजर आए थे।

इटली टीम में ऐसे मिली जगह

बता दें कि बर्न्स को इटली से खेलने का मौका उनके दादा दादी की विरासत के बदौलत मिली है जो सालों पहले छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। अब वह इटली क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए हैं जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए होने वाले क्वालिफायर टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इसका आयोजान राजधानी रोम में 9 से 16 जून के बीच होगा जिसमें इटली को ग्रुप एक में फ्रांस, आइल ऑफ मैन, लक्ज़मबर्ग और तुर्की के साथ रखा गया है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में मौका न मिलने के बाद इस टीम से खेलेंगे स्टीव स्मिथ, बड़ी अपडेट आई सामने

टैग:

श्रेणी:: ऑस्ट्रेलिया

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।