• पाकिस्तान के खिलाड़ी आजम खान का नोटों से पसीना पोछते वीडियो वायरल हो रहा है।

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए पाकिस्तान की टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर गई है।

Watch: बस में लगी गर्मी लगी तो पाकिस्तानी खिलाड़ी ने नोटों से ही पोछ लिया पसीना, वीडियो देख हैरान हुए लोग
आजम खान (फोटो: ट्विटर)

2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। खासतौर पर पाकिस्तान की बात करें तो, बाबर आजम की कप्तानी वाली यह टीम एक महीने पहले से ही तैयारी में जुटी हुई है। आईसीसी टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के इरादे से इंग्लैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा जिसकी शुरूआत 22 मई को लीड्स के मैदान पर होने वाले मुकाबले से होगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा जिसमें वह गर्मी से निजात पाने के लिए अलग ही तरकीब सोच डाली।

दरअसल, बाबर ने स्नैपचैट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के खिलाड़ी आजम खान नजर आए। इस दौरान आजम बस में बैठे हुए थे। इस दौरान वह गर्मी से बेहाल हुए जा रहे थे तभी उन्होंने नोटों से ही पसीना पोछना शुरू कर दिया है। ये देखकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे कप्तान बाबर भी हैरान रह गए और अपने साथी खिलाड़ी का मजाक उड़ाने लगे। वीडियो में बाबर कहते हैं, “अब्बा क्या हुआ…? गर्मी है…?” जवाब में आजम खान कहते हैं,” बहुत गर्मी है वसूद भाई।

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर के लिए बुमराह या नसीम में कौन है बेहतर? बाबर आजम का जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप

वर्ल्ड कप से पहले लय में पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान लय में नजर आ रहा है। मेन इन ग्रीन ने अपने घर में न्यूजीलैंड के साथ हाल ही टी-20 सीरीज खेली थी जो 2-2 से बराबर रहा। जबकि, आयरलैंड को उसके घर में 2-1 से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत ली।

बता दें कि बाबर की टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत 6 जून को करेगी जहां उसका मुकाबला अमेरिका से होगा। इसके बाद पाकिस्तान का सामना रोहित शर्मा की भारतीय टीम से होगा।

यह भी पढ़ें: बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं बाबर आजम, जानें अमीर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल खिलाड़ी की सैलरी, नेटवर्थ से लेकर सबकुछ

टैग:

श्रेणी:: आजम खान पाकिस्तान वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।