• सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बाबर आजम को लंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा।

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के तुरंत बाद ही LPL 2024 की शुरूआत हो जाएगी।

लंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में नहीं बिके बाबर आजम? जानें क्या है सच्चाई
बाबर आजम (फोटो: ट्विटर)

बीते मंगलवार ( 21 मई) को लंका प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन कोलंबो में हुआ। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खेले जाने वाले टी20 लीग में खिलाड़ियों में पैसों की जमकर बारिश हुई। खासतौर पर जिस नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वह तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना थे। श्रीलंकाई खिलाड़ी को कोलंबो स्ट्राइकर्स ने रिकॉर्ड 1,20,000 डॉलर यानि भारतीय रूपयों में 99 लाख की रकम में अपनी टीम में शामिल किया। इसी के साथ वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

दूसरी ओर, कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। इस लिस्ट में लुंगी एनगिडी, मार्टिन गुप्टिल और मुजीब-उर-रहमान समेत कई स्टार्स शामिल हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इस लीग में अच्छी खासी मांग रहती है, यही वजह है कि आजम खान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद हसनैन को उनकी पुरानी टीमों ने LPL 2024 के लिए रिटेन कर लिया था। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें ऑक्शन में किसी टीम नहीं ने खरीदा। पूरा सोशल मीडिया इस बात से भरा पड़ा है कि बाबर की श्रीलंकाई टी20 क्रिकेट लीग मे भारी बेइज्जती हुई है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।

यह भी पढ़ें: बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं बाबर आजम, जानें अमीर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल खिलाड़ी की सैलरी, नेटवर्थ से लेकर सबकुछ

दरअसल, पाकिस्तानी कैप्टन के लंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में न खरीदे जाने की खबरें पूरी तरह गलत है। हां ये जरूर है कि वो 4 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे। इसके पीछे की वजह ऑक्शन से पहले बाबर ने अपना नाम वापस ले लिया था। वह 29 जून को खत्म होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं।

पिछले सीजन यानि 2023 की बात करें तो वह कोलंबो के लिए खेलते हुए नजर आए थे। खास बात यह है कि ऑक्शन से पहले ही इस फ्रेंचाइजी ने स्टार खिलाड़ी के साथ डील कर ली थी। बाबर ने कुल आठ मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में ‘जिम्बाबर-जिम्बाबर’ सुनकर आपा खो बैठे बाबर आजम, खुलेआम दी बोतल से मारने की धमकी

टैग:

श्रेणी:: बाबर आजम

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।