• IPL 2024 के दौरान बीच मैच में फैन ने एमएस धोनी से मिलते वक्त की बातचीत का खुलासा किया है।

  • चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ धोनी से मिलने बीच मैदान पर पहुंच गया था।

Watch: ‘मैं तुम्हे कुछ नहीं होने दूंगा’, IPL 2024 के दौरान बीच मैच में मिले फैन को धोनी ने कही थी ये बात
एमएस धोनी (फोटो: ट्विटर)

भले ही भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन फैंस के लिए उनके प्रति प्यार जरा भी कम नहीं हुआ है। आईपीएल मैचों के दौरान जब भी उनका पसंदीदा खिलाड़ी मैदान पर होता है तो स्टैंड्स में दिखाई देने वाली पीली जर्सी के समुद्र से यह साफ नजर भी आता है। स्टेडियम चाहे जो भी हो, उसके हर कोने से “धोनी-धोनी” के नारे गूंजते हैं।

17वें आईपीएल सीजन में एक फैेन ने सारी हदें पार करते हुए अपने आइडल धोनी से मिलने बीच मैदान पर पहुंच गया था। फैन ने सबसे पहले जमीन पर लेटकर धोनी को प्रणाम किया और फिर गले लगाया। इस दौरान धोनी अपने फैन के साथ कुछ बातचीत भी करते दिखे। हालांकि, थोड़ी ही देर में सुरक्षाकर्मियों उसे मैदान के बाहर ले गए। अब उस लड़के ने खुलासा किया है कि माही ने उन्हें क्या कहा था।

दरअसल, आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद धोनी से बीच मैदान पर मिलने वाले शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहा है कि उसने धोनी को अपनी सांस की तकलीफ के बारे में जानकारी दी थी। जवाब में थाला ने भी इलाज कराने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें: धोनी के सम्मान में केएल राहुल ने किया दिल छू लेना वाल काम, वीडियो आया सामने

फैन ने कहा, “माही भाई ने बोला, “घबरा मत। मैं तुम्हे कुछ नहीं होने दूंगा। ये लोग ( सेक्योरिटी) तुम्हे कुछ नहीं करेंगे।’ और मेरी आंखों से तो आंसू ही नहीं रुक रहे। माही भाई! इसीलिये सब कहते हैं THALA FOR A REASON”

यहां देखें वीडियो:

आईपीएल 2024 में जमकर बरसाए रन

बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2023 के अपने फॉर्म को 2024 में भी बरकरार रखा। इस सीजन उन्होंने कई शानदार पारियां खेली जिसमें एक तो उनके बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंदों में 32 रन रन निकले थे। उन्होंने इस सीजन 220 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह आगामी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: मैदान में मिलने पहुंचे फैन को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों से भिड़े धोनी, दिल जीत लेने वाला वीडियो आया सामने

टैग:

श्रेणी:: महेंद्र सिंह धोनी वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।