आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा घटा। क्योंकि इस टीम ने खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपना तीसरा टाइटल जीत लिया। हालांकि, मैच से ज्यादा तो बॉलीवुड स्टार्स ने सुर्खियां बटोर ली। इसमें सबसे बड़ा नाम केकेआर के सह मालिक शाहरूख खान का परिवार, उनकी बेटी सुहाना खान और दोस्तों का रहा।
दरअसल, 17वें आईपीएल सीजन के फाइनल में सुहाना अपने गहरी दोस्त शनाया कपूर और अनन्या पांडे के साथ कोलकाता को सपोर्ट करती स्टेडियम में नजर आईं। कोलकाता की जीत के बाद ये तिकड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। यूजर्स अनन्या, शनाया और सुहाना खान को कोलकाता के लिए भाग्यशाली बता रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह आईपीएल 2012 है। आईए जानते हैं कैसे?
यह भी पढ़ें: शाहरूख खान ने विराट कोहली को बताया दामाद, सामने आया वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर सुहाना और उनकी दोस्तों की थ्रों बैक तस्वीरें खूब वायरल रही है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जब कोलकाता की टीम आईपीएल 2012 चैंपियन बनी थी, उस दौरान भी ये तीनों स्टैंड्स में मौजूद थीं। ट्रॉफी पकड़े तस्वीरों में तीनों के अलावा चंकी पांडे और ऋतिक रोशन को भी स्पॉट किया जा सकता है।
जहां सुहाना शाहरूख की बेटी है तो शनाया फिल्म स्टार संजय कपूर की बेटी है। वहीं, अनन्या चंकी पांडे की बेटी। बड़े सुपरस्टार्स की बेटियां आपस में काफी गहरी दोस्त हैं। तभी तो केकेआर के लगभग हर मैचों में ये तीनों साथ नजर आती है जिसे फैंस का भी खूब प्यार मिलता है।