वर्तमान में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा। उन्होंने नवंबर 2021 में रवि शास्त्री की जगह ली थी। हालांकि, पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ही द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अवधि को सात महीनों के लिए बढ़ा दिया गया था। अब बीसीसीआई दो साल की बजाए सीधे तीन साल के लिए टीम इंडिया के कोच की तलाश में है जिसके लिए जल्द ही एप्लीकेशन जारी किए जाएंगे। यानि अब जो भी भारत का कोच बनेगा वह 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ वापस से कोचिंग पद के लिए अप्लाई करने के मूड में बिल्कुल नहीं है। ऐसे में अब ये चर्चा जोरों पर है कि उनके बाद कौन टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेगा। आईए उन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जो द्रविड़ की जगह ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने बताया वेस्टइंडीज कैसे दुबारा बन सकती है दुनिया की सबसे मजबूत टीम; जानें पूरी खबर
वीवीएस लक्ष्मण
राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में वीवीएस लक्ष्मण सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। फिलहाल, लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के चीफ के तौर पर काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया की कोचिंग ऑफर कर सकता है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि भारतीय टीम का हेड कोच बनने से पहले द्रविड़ भी एनसीए प्रेसिडेंट हुआ करते थे।
लक्ष्मण को कोचिंग में अच्छा खासा अनुभव है। वह लंबे समय तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके हैं। एशियन गेम्स 2022 में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल लक्ष्मण की ही कप्तानी में जीता था। इसके अलावा वह भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
आशीष नेहरा
आईपीएल में फिलहाल, गुजरात टाइटंस के कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे आशीष नेहरा भी टीम इंडिया के नए कोच बनने के उम्मीदवार माने जा रहे हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज की अगुवाई में गुजरात की टीम 2022 में आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है जबकि 2023 के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई उन्हें आईपीएल छोड़ कर भारत के साथ बतौर कोच जुड़ने के लिए संपर्क करता या नहीं।