भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने बेहद कम समय में अपनी छाप छोड़ी है। वह भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि, जून में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में उन्हें जगह मिली जिसके बाद वो खासे चर्चे में आ गए। आईपीएल 2024 में वह पहली बार गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि, टीम अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। जहां एक तरफ विराट कोहली, रोहित शर्मा सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं तो दूसरी ओर भारत के लिए 2019 में डेब्यू करने वाले गिल भी इस मामले में पीछे नहीं हैं।
दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज गिल की कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। भारत के लिए खेलते हुए उन्हें अभी पांच साल भी नहीं हुए हैं कि वह कमाई के मामले में कई क्रिकेटरों को पीछे छोड़ने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट में प्रिंस कहे जाने गिल की कुल नेटवर्थ 34 करोड़ रूपए है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया भारतीय क्रिकेट, टी20 लीग और ब्रांड एंडोर्समेंट है।
यह भी पढ़ें: पहली बार बीच मैदान पर आग बबूला हुए शुभमन गिल, जानें किस कारण अंपायर पर बरस पड़े GT के कप्तान
बता दें कि शुभमन गिल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-ए केटेगरी में आते हैं। यानि क्रिकेट बोर्ड उन्हें सलाना 5 करोड़ रूपए देता है। इसके अलावा गुजरात के लिए आईपीएल खेलने के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी 8 करोड़ रूपए देती है। ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो वह सीएट, टाटा कैपिटल, अक्को, भारत पे समेत कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। वह प्रोमोशन के लिए मोटा पैसा चार्ज करते हैं।
गिल का रियल स्टेट में भी भारी भरकम इनवेस्टमेंट है। उन्होंने भारत के कई जगहों पर घर खरीद रखा है जिसमें पंजाब के फिरोजपुर में एक लग्जरी घर भी शामिल है। युवा भारतीय प्लेयर को गाड़ियां रखने का भी खूब शौक है। उनके कार कलेक्शन में रेंज रेवर एसयूवी और थार जैसी गाड़ियां हैं।