आईपीएल 2024 में लगभग हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है जिसमें बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज भी कमाल दिखा रहे हैं। यही वजह है कि 17वें आईपीएल सीजन के पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस काफी दिलचस्प हो गई। हर दिन टॉप पर काबिज होने के लिए खिलाड़ियों के बीच जद्दोजहद देखने को मिल रही है।
हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन पर्पल कैप लीडरबोर्ड में टॉप पायदान पर चले गए थे, लेकिन अब उन्हें मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पछाड़ दिया है। बुमराह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तीन विकेट चटकाए। इसी के साथ वह कुल खेले 11 मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर आ गए हैं। खास बात ये है कि इस दौरान मुंबई के गेंदबाज की इकॉनमी महज 6.25 की है जो टी-20 क्रिकेट में शानदार आंकड़ा है।
दूसरी ओर, 8 मैचों में 15 विकेट लेने वाले नटराजन दूसरे पायदान पर चले गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुस्तफिजुर रहमान आते हैं जो आईपीएल छोड़कर वापस बांग्लादेश जा चुके हैं। रहमान के नाम 9 मैचों में 14 विकेट दर्ज हैं। उनके अलावा चौथे और पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल (10 मैचों में 14 विकेट) और केकेआर के सुनील नरेन (10 मैचों में 13 विकेट) हैं।
यह भी पढ़ें: IPL चीयरलीडर्स की सैलरी कितनी है? रकम जानकर चौंक जाएंगे आप
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड की तरफ नजर डाली जाए तो अब भी टॉप पर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कायम हैं। उनके नाम 10 मैचों में 509 रन दर्ज हैं। हालांकि, दूसरे नंबर पर खड़े विराट कोहली के 10 मैचों में 500 रन है। ऐसे में वह गायकवाड़ को पछाड़ने से महज 9 रन दूर हैं। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन आते हैं जिन्होंने अब तक 10 मैचों में 418 रन बनाए हैं। उनके नीचे राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ( 418) और लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल (406 रन) हैं।
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में अब भी राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है। आरआर के 10 मैचों में 8 जीत की बदौलत 16 अंक हैं। दूसरी ओर, मुंबई इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली MI अब तक खेले 11 मैचों में महज 3 ही मुकाबले जीत सकी है। फिलहाल, 6 अंकों के साथ मुंबई अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।