• दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 अंक तालिका में टॉप-4 की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

  • इस सीजन के 56वें मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया।

IPL 2024 Points Table: राजस्थान को हराकर दिल्ली ने टॉप-4 की ओर बढ़ाए कदम, लखनऊ को हो गया नुकसान
दिल्ली कैपिटल्स (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 पिछले 16 सालों के इतिहास में बेहद अनोखा सीजन साबित हो रहा है। 17वां आईपीएल सीजन के प्लेऑफ शुरू होने में महज चंद दिन बचे हैं, लेकिन अब तक एक भी टीम आधिकारिक तौर पर क्वालिफाई नहीं कर सकी है और न ही कोई टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार टॉप-4 में बने रहने के लिए टीमों के बीच कितनी जद्दोजहद हो रही है। बीते (7 मई) को खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। इसी के साथ प्लेऑफ की रेस और दिलचस्प हो गई है।

अपने 12वें मुकाबले में दिल्ली को जीत का फायदा मिला है। अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली डीसी एक पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें पर पहुंच गई है। दिल्ली के फिलहाल 6 जीत की बदौलत 12 अंक और नेट रनरेट -0.316 है। खास बात यह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को नुकसान हो गया है। केएल राहुल की टीम के 11 मैचों में 6 जीत की बदौलत 12 अंक है, लेकिन नेट रनरेट -0.371 के मामले में पीछे छूट गई।

दूसरी ओर, राजस्थान की टीम को अंक तालिका में नुकसान नहीं हुआ है। अभी भी RR 11 मैचों में 8 जीत यानि 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। पहले स्थान पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 16 अंक है, लेकिन नेट रनरेट 1.453 के मामले में वो राजस्थान से आगे है। राजस्थान का नेट रनरेट केकेआर से कम 0.476 है।

यह भी पढ़ें: स्टेडियम में बैठकर उठाए IPL 2024 के फाइनल मैच का मजा, जानें कैसे कर सकते हैं टिकट बुक

Points Table में तीसरे और चौथे स्थान पर अब भी चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का कब्जा है। दोनों ही टीमों ने अब तक खेले 12 मैचों में 6 जीते है जिसकी बदौलत उनके 12 अंक है। पॉजिशन में अंतर नेट रनरेट की वजह से है। चेन्नई का 0.700 का है तो हैदराबाद का नेट रनरेट -0.065 है।

बाकी के टीमों की बात करें तो, गुजरात टाइटंस अब भी दसवें पायदान पर ही मौजूद है। कुल खेले 11 मैचों में 4 जीत के चलते जीटी के फिलहाल 8 अंक जबकि नेट रनरेट -1.320 भी सबसे खराब है। सांतवें, आठवें और नौवें नंबर पर काबिज क्रमश: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के भी 8-8 अंक है, लेकिन नेट रनरेट में अंतर होने की वजह से पॉजिशन अलग-अलग है।

यह भी पढ़ें: दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतेगा भारत! आईसीसी टूर्नामेंट से पहले IPL 2024 में शतक लगा चुके हैं ये चार भारतीय खिलाड़ी

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।