• IPL 2024 का खिताब जीतने वाली टीम पर पैसों की खूब बारिश होने वाली है।

  • इस सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2024 जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, प्राइज मनी का हो गया खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 26 मई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अभी से अटकलें लगनी शुरू हो चुकी है कि कौन सी टीम ट्रॉफी पर कब्जा कर सकती है। इन सब के बीच एक बार फिर इस चर्चा ने जोर पकड़ ली है कि दुनिया के सबसे महंगे टी20 लीग का खिताब जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे। इसके अलावा कई सारे तमाम सवाल फैंस के जेहन घूमने शुरू हो चुके हैं जैसा कि हारने वाली टीम, ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को कितनी रकम मिलेगी। आज हम आपको इन सारे सवालों का जवाब देंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के 17वें सीजन के लिए प्राइज मनी के तौर पर 46.5 करोड़ रूपए बांटे जाएंगे। अब जान लेते हैं किसे कितना मिलेगा। 2023 की तरह ही इस सीजन भी चैंपियन टीम पर पैसें की बारिश होने वाली है। विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। जबकि, रनर अप को 13 करोड़ रूपए मिलेंगे। आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवी बार खिताब पर कब्जा किया था।

प्लेऑफ में तीसरे और चौथे पायदान पर रहने वाली टीमों को भी मोटा पैसा मिलेगा। उन्हें क्रमश: 7 और 6.5 करोड़ रूपए प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रकम मिलेगी। वहीं, ऑरेंज कैप होल्डर को भी इतने ही रूपए इनाम के तौर पर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: स्टेडियम में बैठकर उठाए IPL 2024 के फाइनल मैच का मजा, जानें कैसे कर सकते हैं टिकट बुक

जानें कब-कब होंगे प्लेऑफ के मुकाबले

बता दें कि आईपीएल 2024 प्लेऑफ की शुरूआत 21 मई को होगी जहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर 1 मुकाबला खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में 23 मई को एलिमिनेटर 2 खेला जाएगा। अब कारवां चेपॉक पहुंचेगा जहां 24 मई को क्वालिफायर 2 खेला जाएगा और आखिरकार 26 मई को 2 महीनें चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

  • क्वालिफायर 1 : मई 21. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • एलिमिनेटर 2: मई 23, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • क्वालिफायर 2: 24 मई, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • फाइनल: 26 मई, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लेकिन सैलरी मिलती है बहुत कम

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।