आईपीएल 2024 प्लेऑफ के करीब आता जा रहा है। ऐसे में सभी टीमें जीत के लिए अच्छा खेल दिखा रही है। नतीजातन, लगभग हर मुकाबले रोमांचक देखने को मिल रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार (30 मई) को खेले गए सीजन के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत की वजह से लखनऊ के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो गई है।
मुंबई को हराने के साथ एलएसजी को दो पायदान का फायदा हो गया है। जहां पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पांचवें स्थान पर थी, लेकिन अब टॉप-4 में एंट्री मार ली है। 10 मैचों में 6 जीत यानि 12 अंकों की बदौलत लखनऊ अब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर जा पहुंची है। दूसरी ओर, मुंबई के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। हार्दिक पंड्या एंड कंपनी अब तक खेले 10 मैचों में महज 3 ही मुकाबले जीत सकी है। 6 अंकों के साथ मुंबई फिलहाल नौवें स्थान पर मौजूद है।
राजस्थान रॉयल्स की बादशाहत अब भी बरकरार है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली RR ने कुल खेले 9 मैचों में 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 16 अंकों के साथ पहले पॉजिशन पर बैठी राजस्थान को प्लेऑफ में अपनी सीट कंफर्म करने के लिए महज एक जीत की दरकार है। दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। केकेआर के 9 मैचों में 6 जीत की बदौलत 12 अंक हैं।
यह भी पढ़ें: बीच IPL 2024 में पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ
चेन्नई और हैदराबाद को हुआ नुकसान
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को अंक तालिका में नुकसान उठाना पड़ा है। ये दोनों एक-एक पायदान खिसक क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर आ चुकी हैं। चेन्नई और हैदराबाद ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें 5 जीत की बदौलत 10 अंक है, लेकिन नेट रनरेट में अंतर होने से पॉजिशन अलग है।
बाकी टीमों की बात करें तो, दिल्ली कैपिटल्स (10 अंक), गुजरात टाइटंस (8 अंक) और पंजाब किंग्स (6 अंक) प्वॉइंट्स टेबल में क्रमश: छठें, सातवें और आठवें स्थान पर है। आखिरी पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का नाम है। अब तक खेले 10 मैचों में 3 जीत की बदौलत आरसीबी के महज 6 अंक हैं और यहां से इस टीम के क्वालिफाई करने की उम्मीदें न के बराबर है।