बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में एक जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रोमोशन में लगी हुई हैं। क्रिकेट से जुड़ी इस फिल्म को प्रोमोट करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2024 मैच के दौरान वह एक खास टी शर्ट पहनी नजर आई जिसपर माही लिखा हुआ था। जिस खास चीज पर लोगों की ध्यान गई, वो थी जर्सी पर लिखा हुआ नंबर 6। इसके अलावा एक फिल्म प्रोमोशन इवेंट में भी वह नंबर 6 लिखा हुआ टॉप पहनी नजर आईं।
दरअसल, 31 मई को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म में भी जान्हवी 6 नंबर की जर्सी पहनी नजर आएंगी। चूंकि, टी शर्ट पर माही लिखा हुआ है, ऐसे में फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक थे कि धोनी का जर्सी नंबर तो 7 है, तो उन्होंने अपने जर्सी पर नंबर 6 क्यों लिखवाया। हाल ही में इसी सवाल को एक फैन ने जान्हवी से इंस्टाग्राम स्टोरी में पूछ लिया। जवाब में एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने प्रोमोशन के साथ-साथ फिल्म में माही नाम की जर्सी नंबर 6 क्यों पहनी।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर के साथ चैट कर रहे थे अश्विन! आखिर में सच्चाई जान दंग रह गया स्टार गेंदबाज
एक्ट्रेस ने बताया, “जब डायरेक्टर शरण शर्मा, मैंने और हम सभी ने फैसला किया कि फिल्म में मेरी जर्सी का नंबर क्या होना चाहिए, तो हमें एहसास हुआ कि सम्मान के तौर पर, ‘7’ केवल धोनी सर का नंबर होना चाहिए, और हमें दूसरा चुनना चाहिए। छह मेरा भाग्यशाली नंबर माना जाता है और उम्मीद है कि यह मेरे लिए भाग्यशाली होगा।”
जान्हवी ने आगे जोर देते हुए कहा, “तो फिल्म में महिमा की जर्सी नंबर 6 है, और धोनी सर की जर्सी नंबर 7 है, और हमेशा 7 ही रहना चाहिए। किसी को भी 7 नंबर नहीं लेना चाहिए।”
देखें वीडियो:
"Janhvi Kapoor, portraying a massive MS Dhoni fan in #MrAndMrsMahi, opted for jersey number 6 instead of 7, citing utmost respect for Dhoni. '7 should solely belong to Dhoni Sir,' she asserted
Can't wait for the film's release on May 28! Wishing the entire team the best of luck! pic.twitter.com/PmCPpC5qNn
— DHONI GIFS™ (@DhoniGifs) May 13, 2024
बता दें कि 7 नंबर जर्सी धोनी की वजह से काफी फेमस हुआ है। 2004 में डेब्यू करने वाले धोनी ने बतौर कप्तान भारत के लिए तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं जबकि आईपीएल में भी वह पांच ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, धोनी 2020 मे ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है, लेकिन आईपीएल अब भी खेल रहे हैं। अब देखने दिलचस्प होगा कि वह कब तक इस टी20 लीग में नजर आते हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 उनके लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है।