• IPL 2024 चैंपियन बनने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे का जश्न मनाते वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

  • 17वें आईपीएल सीजन के खिताबी मुकाबले में KKR ने SRH को आठ विकेट से हरा दिया था।

IPL 2024 चैंपियन बनने के बाद शैम्पेन और केक से KKR के खिलाड़ियों ने खेल ली होली, सामने आया जश्न का वीडियो
कोलकाता नाइट राइडर्स (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ केकेआर ने अपना तीसरा आईपीएल टाइटल जीत लिया है। चूंकि, नौ सालों के लंबे अंतराल के बाद कोलकाता ने यह कारनामा कर दिखाया है, ऐसे में जश्न तो बनता था। केकेआर के खिलाड़ियों ने स्टेडियम से निकलकर होटल में पहुंचने के बाद जो जश्न मनाया उसे देखकर आप भी कह देंगे कि ऐसे भी भला कोई खुशी का इजहार करता है।

दरअसल, होटल में सेलिब्रेशन का वीडियो केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस दौरान सबसे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ट्रॉफी लेकर आते हैं और फिर केक के बगल में रख देते हैं। इस दौरान वहां शैम्पेन भी रखा होता है। इस दौरान जैसे ही सुनील नरेन केक काटने जाते हैं, अय्यर शैम्पेन की बोटल खोल बियर की बरसात कर देते हैं। वहीं, टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर भी नरेन को सिर पर केक को पोत देते हैं। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की एनर्जी देखना लायक थी।

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के फाइनल मैच में अनन्या, शनाया और सुहाना खान ने लूटी महफिल, IPL 2012 की ये तस्वीरें शेयर कर फैंस बता रहे भाग्यशाली

गौरतलब है कि 17वें आईपीएल सीजन में कोलकाता की टीम सबसे कंसिस्टेंट साबित हुई। 20 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम ने क्वलिफायर-1 में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि 26 मई को खेले खिताबी मुकाबले में भी गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली KKR ने SRH को ही एक फिर रौंद दिया।

अय्यर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि अय्यर एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में दो अलग-अलग टीमों के साथ फाइनल खेला है। सबसे पहले साल 2020 के आईपीएल फाइनल का हिस्सा रह चुके हैं जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान था। हालांकि,  खिताबी मुकाबले में दिल्ली को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जबकि, 2024 में वह कोलकाता की कमान संभाल रहे थे और उन्होंने ट्रॉफी भी जीत ली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के साथ रिंकू सिंह ने मनाया आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न, सामने आया मजेदार बातचीत का वीडियो

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।