आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है। यानि वो दिन दूर नहीं जब प्लेऑफ की शुरूआत हो जाएगी। फिलहाल, टॉप-4 में जगह बनाने के लिए सभी टीमें जद्दोजहद कर रही है। चूंकि, प्लेऑफ मुकाबले 21 मई से खेले जाएंगे, ऐसे में फैंस कन्फ्यूज हैं कि उन्हें आखिर टिकट कैसे मिलेगा। आज हम आपको वो प्रक्रिया के बारे में बताएंगे, जिसकी बदौलत आप स्टेडियम में जाकर बड़े मैचों का आनंद उठा पाएंगे।
बता दें कि 17वें आईपीएल सीजन के लीग स्टेज की समाप्ति 19 मई को हो जाएगी जिसके बाद प्लेऑफ का दौर शुरू होगा। क्वालिफायर-1 में अंक तालिका की टॉप-2 टीमें भिड़ेगी। 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की विजेता टीम सीधे 26 मई को फाइनल मुकाबले में नजर आएगी। जबकि, 23 मई को अंक तालिका की नंबर-3 और 4 टीम के बीच एलिमिनिटेर मुकाबला अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी, वो क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यहां देखें प्लेऑफ का शेड्यूल
- क्वालिफायर 1: मई 21. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- एलिमिनेटर 2: मई 23, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- क्वालिफायर 2: 24 मई, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- फाइनल: 26 मई, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
यह भी पढ़ें: कौन है IPL 2024 से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला भारतीय खिलाड़ी? टॉप-5 की लिस्ट में धोनी-विराट शामिल नहीं
चूंकि, अभी प्लेऑफ में जाने वाली टीमें तय नहीं हो सकी है, ऐसे में इन मैचों के टिकटों की बिक्री भी शुरू नहीं हुई है। हालांकि, जब भी टिकट के डेट रिलीज हो, आप आसानी से उसे बुक कर सके, इसके लिए पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
स्टेप 1: अपने फोन/कंप्यूटर पर पेटीएम इनसाइडर ऐप पर लॉग इन करें।
स्टेप2: यदि आप क्वालिफायर 1 या एलिमिनेटर मैच का टिकट खरीदना चाहते हैं, तो अपने शहर को ‘अहमदाबाद’ चुनें। यदि आप क्वालिफायर 2 या फाइनल का टिकट खरीदना चाहते हैं, तो अपना शहर ‘चेन्नई’ चुनें।
स्टेप 3: फिर, वह मैच चुनें जिसके लिए आप टिकट खरीदना चाहते हैं।
स्टेप 4: ‘अभी खरीदें’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपको स्टेडियम की सीटिंग व्यवस्था दिखाई जाएगी। अपनी पसंद का स्टैंड और टिकटों की संख्या चुनें और उसके अनुसार ‘ADD’ पर क्लिक करें।
स्टेप 6: ‘कार्ट में जोड़ें’ पर क्लिक करें। अपनी पर्सनल जानकारी जैसे फोन नंबर, ईमेल, पता आदि दें, फिर पेमेंट पूरा करें। ये हो जाने पर, आपका टिकट बुक हो जाएगा जो आपके घर भेज दिया जाएगा।