इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग ऐसा ही नहीं कहा जाता है। इस भारतीय टी20 लीग में जहां खिलाड़ियों को वर्ल्ड लेवल का स्तर मिलता है तो दूसरी ओर, वो मोटी कमाई भी करते हैं। तभी तो दुनिया के हर खिलाड़ी का इस लीग में खेलना सपना होता है। आईपीएल 2024 की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी इस सीजन 24.75 करोड़ की सैलरी दे रही है। लेकिन, क्या आप जानते है, 17वें आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन है। खास बात ये है कि टॉप-5 की लिस्ट में एमएस धोनी और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है।
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बतौर कप्तान खेलने वाले केएल राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 ऑक्शन में 17 करोड़ की बड़ी रकम में रिटने किया था। वह इस टीम की ढाल माने जाते हैं क्योंकि वह अपने फॉर्म को लेकर काफी कंसिस्टेंट नजर आते हैं।
रोहित शर्मा
लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे रोहित शर्मा हैं। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को मुंबई फ्रेंचाइजी सैलरी के रूप में 16 करोड़ रूपए देती है। ओपनर बल्लेबाज पारी की शुरूआत से ही छक्के-चौके जड़ गेंदबाजों पर दबाव डालने में माहिर है।
यह भी पढ़ें: कौन है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मालिक? इस बिजनेसमैन के नाम है ये बड़ी IPL फ्रेंचाइजी
ऋषभ पंत
आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर आते हैं। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को 16 करोड़ की रकम में रिटेन किया था। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज धुआंधार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।
रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी आईपीएल से कमाई करने के मामले में पीछे नहीं है। भारतीय टीम के उम्दा खिलाड़ी को चेन्नई फ्रेंचाइजी 16 करोड़ रूपए सैलरी के रूप में देती है। जडेजा समय पड़ने पर रन बनाने के अलावा मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाने में माहिर हैं।
ईशान किशन
मुंबई के लिए खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन भी आईपीएल से मोटा पैसा कमा रहे हैं। आलम यह है कि वह धोनी (12 करोड़) और विराट (15 करोड़) से भी ज्यादा कमाते हैं। बाएं हाथ के धाकड़ युवा बल्लेबाज को मुंबई फ्रेंचाइजी आईपीएल खेलने के लिए 15.25 करोड़ रूपए देती है।