• आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे सुनील नरेन की सैलरी बेहद कम है।

  • इस सीजन में नरेन ने 9 मैचों में 11 विकेट लेने के साथ-साथ 372 रन भी बनाए हैं।

कभी 12 करोड़ से भी ज्यादा थी सुनील नरेन की IPL सैलरी, अब स्टार ऑलराउंडर की भारतीय लीग से होती है बेहद कम कमाई
सुनील नरेन (फोटो: ट्विटर)

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनकी टी-20 क्रिकेट में तूती बोलती है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाला यह कैरिबियन खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से शानदार खेल दिखा रहा है। उनकी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 अप्रैल को 49 गेंदों में जड़ी शतकीय पारी को भला कौन भुल सकता है।

नरेन इस सीजन शानदार प्रदर्शन की बदौलत सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं। लेकिन, आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक समय इस ऑलराउंडर को सैलरी के रूप में 12 करोड़ से भी ज्यादा रकम मिलती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह आधे से भी कम हो गई है।

बता दें कि, 2011 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले नरेन ने अगले ही साल यानि 2012 के आईपीएल ऑक्शन में अपना भाग्य अजमाने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोई टीम उन्हें खरीदेगी। शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी केकेआर ने कैरिबियन खिलाड़ी पर दांव लगाते हुए 3.5 करोड़ की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया। जिसके बाद नरेन ने भी निराश न करते हुए उस सीजन में खेले 15 मैचों में 24 विकेट झटके जिसकी बदौलत कोलकाता पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत सकी। उनका शानदार प्रदर्शन अगले साल भी जारी रहा। 2014 ऑक्शन से पहले कोलकाता ने उनके ऊपर नोटों की बारिश करते हुए 9.5 करोड़ की रकम में रिटेन किया। इसी सीजन में कोलकाता की टीम दूसरी बार आईपीएल चैंपियन भी बनी जिसमें नरेन के 21 विकेटो का बड़ा योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाते हैं श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल, जानें KKR के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी

यहां से वह इस फ्रेचाइजी का अहम हिस्सा बन गए। 2017 तक वह इसी सैलरी पर टीम के साथ जुड़े रहे। 2018 आईपीएल ऑक्शन में तो केकेआर ने 12.5 करोड़ में नरेन को वापस से रिटेन कर लिया। 2021 आईपीएल में भी उनकी सैलरी यही रही, लेकिन 2022 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी को महज 6 करोड़ की कीमत में रिटेन किया। आईपीएल 2024 में उनकी सैलरी 6 करोड़ ही है, लेकिन इस सीजन वह अपने प्रदर्शन से इस रकम को बौना बना रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक खेले 9 मैचों में उन्होंने 372 रन बना दिए हैं जबकि, 6.86 की बेहतरीन इकॉनमी से 11 विकेट भी झटक डाले हैं।

यह भी पढ़ें: चहल के खिलाफ टूट पड़े सुनील नरेन, जड़ डाले लगातार तीन तूफानी छक्के

टैग:

श्रेणी:: सुनील नरेन

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।