आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस की कमी नहीं है। तभी तो पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी सीएसके के लिए हर मैदान किसी होम ग्राउंड से कम नहीं होता है। आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े तमाम सेलिब्रिटी भी येल्लो आर्मी के फैन है। लेकिन, अब इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का भी नाम जुड़ गया है। आप कहेंगे, कुलदीप तो दिल्ली के लिए खेलते हैं, फिर वो चेन्नई के कैसे फैन हुए। इसका खुलासा खुद चाईनामैन गेंदबाज ने कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में कुलदीप, भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज और IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर नजर आए। इस दौरान दिल्ली के गेंदबाज से अश्विन ने एक सवाल फेवरेट आईपीएल टीम को लेकर कर दिया जिसके जवाब में कुलदीप ने बताया कि एक समय पर वह सीएसके का फैन हुआ करते थे।
कुलदीप यादव ने कहा, ”जब आईपीएल शुरू हुआ तो ईमानदारी से बताऊं मैं सीएसके का दिल से फैन था। सीएसके मुझे बहुत पसंद थी। मैथ्यू हेडन, एमएस और आप (अश्विन) जैसे कई खिलाड़ी टीम में थे। उनकी टीम बहुत अच्छी थी।”
यह भी पढ़ें: ‘प्लीज सर एक ऑटोग्राफ’, व्यस्तता के बावजूद बच्चों की फरमाइश नहीं टाल सके आर अश्विन, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
हालांकि, इसके तुरंत बाद अश्विन ने मजाकिए अंदाज में पूछ लिया कि क्या अब भी CSK के फैन हो? जवाब में कुलदीप ने कहा, ”मैं, सीएसके का फैन तो रहा हूं लेकिन जब कोई छोटा बच्चा होता, तब उसे सपोर्ट करने के लिए टीम चुननी होती है। मेरे लिए सीएसके थी और हमेशा से है। इसके बाद उन्होंने मुंबई अंडर-19 खेला और 2012 में मुंबई इंडियंस में चांस मिला था। पर मैं उससे पहले आईपीएल देखता था और उस समय बस सीएसके थी।”
यहां देखें वीडियो:
Its unreal how everyone is a fan of CSK 😭😂 Even Kuldeep was a huge CSK fan while he was younger. Did you watch the latest episode of #KuttiStorieswithAsh yet?https://t.co/tDXn81lla2 pic.twitter.com/layzieEAYQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2024
बता दें कि अश्विन अपने यू-ट्यूब चैनल पर कुट्टी-स्टोरिज नाम की एक सीरीज चला रहे हैं जिसके तहत वह फेमस क्रिकेट पर्सनैलिटी को शो में बुलाते हैं और उनके करियर, लाइफ को लेकर सवाल करते हैं। हाल ही में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस शो में नजर आए थे। इस दौरान उनका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आरसीबी के फैनबेस की पोल खोल दी।