जब भी स्पोर्ट्स एंकर और प्रेजेंटर का जिक्र हो और उसमें भारत की मयंती लैंगर का नाम न आए, ये संभव नहीं है। ब्यूटी के साथ-साथ ब्रेन की वह परफेक्ट उदाहरण हैं तभी तो फैंस उनके शो को छोड़ कर जाने को तैयार नहीं होते। आईपीएल 2024 में भी वह अपने शानदार एंकरिंग स्किल से जलवें बिखेर रही हैं। स्टार स्पोर्ट्स के सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभरी मयंती को लेकर हम कुछ खास बातें बताएंगे जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे।
क्रिकेट की सबसे फेमस प्रेजेंटर और एंकर में से मयंती ने अपने करियर की शुरूआत फुटबॉल से की थी। जीं हां आपने सही पढ़ा। उन्हें इस खेल में कॉलेज के दिनों से ही रूचि थी जो आगे चलकर करियर में भी बदल गया।
2010 में मयंती को करियर में ब्रेक मिला जब उन्हें फीफा बीच फुटबॉल के लिए बतौर गेस्ट एंकर काम करने का मौका मिला। किसी भी फीफा इवेंट में एंकरिंग करने वाले वह पहली भारतीय थी। यहां उन्हें फैंस से पूरा सपोर्ट मिला और फिर स्पोर्ट्स जर्नलिजम के दास्तां की शुरूआत हो गई।
यह भी पढ़ें: खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं साहिबा बाली, IPL में एंकरिंग से फैंस को बना रही दिवाना
मयंती को 2010 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भी एंकरिंग का मौका मिला जहां उनमें फुटबॉल के साथ-साथ क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ गई। उसके बाद जो हुआ वो हमारे सामने है। मयंती ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भी बतौर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर किया है। जबकि, इंडियन सुपर लीग 2014, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 सहित कई टूर्नामेंट में वह नजर आई। वह स्टार स्पोर्ट्स पर ब्रॉककास्ट होने वाले सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स के लिए एंकरिंग करती हैं।
बता दें कि मयंती की शादी भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी से हुई है जो वर्तमान में बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी के बेटे हैं। यानी वह भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े शख्स के घर की बहू है।
खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देने वाली मयंती ट्रोलर्स को निशाने पर लेने के लिए अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में एंकरिंग के दौरान उनके छोटे कपड़ों ने लोगों का ध्यान खींचा था जिसपर वह खूब ट्रोल हुई। हालांकि, एंकर ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था।