• विराट कोहली के बड़े भाई स्टार क्रिकेटर के बहुत बड़े बिजनेश को चलाते हैं।

  • विराट और उनके भाई के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग है।

ये हैं विराट कोहली के बड़े भाई, भारतीय क्रिकेटर की इस बड़ी कंपनी को चलाने की ले रखी है जिम्मेदारी
विकास और विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को भला कौन नहीं जानता है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने रन बनाने की झमता से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को धूल चटाया है। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि वनडे में 50 शतक लगा चुके विराट कई बड़े कंपनियों के मालिक हैं। लेकिन, इससे ज्यादातर लोग अनजान है कि विराट जिन सक्सेसफुल कंपनियों का मालिकाना हक रखते हुए उनमें अधिकतर को चलाने की जिम्मेदारी बड़े भाई ने ले रखी है। इस काम में विराट के बड़े भाई बेहद सफल हुए हैं।

Virat and Vikas Kohli
विकास और विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

आपको बता दें कि, विराट के बड़े भाई का नाम विकास कोहली है जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। वह फेमस रेस्टॉरेंट, फुटवयर और बार की फ्रेंचाइजी वन8 को चलाते हैं। विकास ने अपने छोटे भाई विराट के जर्सी नंबर-18 को ध्यान में रखते हुए रेस्टॉरेंट का नाम वन8 रखा है। दिल्ली एनसीआर एरिया में इसकी एक अलग ही पहचान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वन8 कंपनी को 2023 में 112 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ था।

Vikas Kohli
विकास कोहली (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: विराट कोहली से लेकर फाफ डु प्लेसिस तक, बेहद खूबसूरत हैं RCB के इन स्टार खिलाड़ियों की पत्नियां

विकास और विराट के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग है। विराट अक्सर इंटरव्यू में बताते रहें है कि उनका परिवार उनके लिए सबसे बड़ी मजबूती है।  विकास अक्सर मैचों के दौरान विराट को सपोर्ट करने स्टेडियम में स्पॉट हुए हैं। खास बात है कि एक बिजनेश पार्टनर के अलावा विकास हमेशा से विराट कोहली के लिए मुश्किल समय में ढाल बने हैं।

Vikas Kohli
विकास कोहली (फोटो: ट्विटर)

पर्सनल लाईफ की बात करें तो विकास की वाइफ का नाम चेतना है और उनका आरव नाम का एक बेटा भी है। वे हरियाणा के गुरूग्राम में स्थित बेहद लग्जरी घर में रहते हैं। विकास को लग्जरी सामान रखने का बेहद शौक है जो उनके इंस्टाग्राम फीड से साफ समझा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: शाहरूख खान ने विराट कोहली को बताया दामाद, सामने आया वीडियो

टैग:

श्रेणी:: विराट कोहली

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।