• मोहम्मद शमी का नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह पानी-पुरी का स्वाद लेते दिख रहे हैं।

  • सर्जरी की वजह से शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

जब पानी-पुरी के स्वाद में खो गए मोहम्मद शमी, सामने आया भारतीय तेज गेंदबाज का नया वीडियो
मोहम्मद शमी (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फरवरी में हुई टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। भले ही शमी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन वह फैंस को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इन दिनों तेज गेंदबाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है जहां वो आईपीएल मैचों को लेकर चर्चा करते नजर आते हैं तो कभी प्रैक्टिस करते हुए अपना वीडियो शेयर करते हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक रील डाली थी जिसमें वह वर्ल्ड कप में विकेट चटकाते दिखे थे। अब उन्होंने पानी-पुरी खाते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद घर पर ही ले रहे हैं।

चोट की वजह से शमी आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन सके। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी गुजरात टाइटंस ने उसे खासा मिस किया है। जबकि, जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से भी शमी बाहर हैं। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड 2023 में विकेटों की झड़ी लगाने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में मिस करेगी।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी पर पीएम मोदी का बड़ा रिएक्शन आया सामने, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा

देखें वीडियो:

सोशल मीडिया पर मचा रहे धमाल

बता दें कि शमी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहे हैं। आए दिन उनके वीडियो सुर्खियों में बने रहते हैं। खासतौर पर वह आईपीएल मैचों के लिए बतौर एक्सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं जिसमें वह संभावित प्लेइंग-XI, मैच प्रेडिक्शन, खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चर्चा करते हैं। खास बात है कि तेज गेंदबाज को बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट खूब प्यार मिल रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोट से ऊबर रहे शमी जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज से पहले फिट हो सकते हैं। चूंकि, नवंबर में भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी, ऐसे में स्टार गेंदबाज की वापसी टीम को मजबूत करेगी।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की दूसरी पत्नी बनने के लिए तैयार बैठी है ये चर्चित एक्ट्रेस, ट्विटर पर खुलेआम दिया प्रपोजल

टैग:

श्रेणी:: मोहम्मद शमी वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।