• आईपीएल 2024 में 5 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी घर्मशाला पहुंच चुके हैं।

  • हिमाचल का खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम इस सीजन पंजाब की टीम का होम ग्राउंड है।

VIDEO: पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले धर्मशाला पहुंची चेन्नई की टीम, दमदार लुक में नजर आए धोनी
एमएस धोनी (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना 5 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला है। इस सीजन के अहम मुकाबले से पहले चेन्नई की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है।

गौरतलब है कि पहाड़ों पर बसे खूबसूरत मैदान धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड इस सीजन पंजाब की टीम का होम ग्राउंड है। येल्लो आर्मी के धर्मशाला पहुंचने के बाद एक वीडियो सामने आया है जो खूब सुर्खिया बटोर रहा है। वीडियो में धोनी चेन्नई की जर्सी में चश्मा पहने काफी स्टाईलिश नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी दिखे।

बता दें कि, दोनों ही टीमें 17वें आईपीएल सीजन में दूसरी बार आमने -सामने होगी। दोनों के बीच 1 मई को चेपॉक में खेले गए मुकाबले को पंजाब ने बाजी मारी थी, तो अब चेन्नई के पास जीत दर्ज बदला लेने का शानदार मौका है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के खिलाफ धोनी ने जड़ा डिविलियर्स जैसा छक्का, शॉट देख फैंस भी रह गए हैरान

चेन्नई के लिए जीत जरूरी

गौरतलब है कि रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके अब तक खेले 10 मैचों में महज 5 मुकाबला जीत सकी है जबकि, पांच में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम तीन मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में पंजाब के खिलाफ मुकाबले में येल्लो आर्मी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

यहां देखें वीडियो:

पंजाब किंग्स के लिए भी करो या मरो मुकाबला

सैम करन की अगुवाई वाली PBKS के लिए धर्मशाला में खेला जाने वाला मैच काफी अहम है। अब तक खेले 10 मैचों में पंजाब की टीम 4 जीत यानि 8 अंकों के साथ अंक तालिका में सांतवें स्थान पर काबिज है। यहां से पीबीकेएस को प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी बचे सभी चार मुकाबले जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें: अपनी कप्तानी में जीती आईसीसी ट्रॉफी को निहारते दिखे धोनी, दिल छू लेगा कैप्टन कूल का यह वीडियो

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।