भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेला था जिसमें हारने की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। चेन्नई के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धोनी काफी नाराज नजर आए थे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होने आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाना भी मुनासिफ नहीं समझा और ड्रेसिंग रूम की तरफ चल पड़े। इसके बाद उन्हें सीधे रांची एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
दरअसल, आज यानि 25 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान का छठवां चरण है जिसको लेकर देशभर कई हिस्सों में वोटिंग चल रही है। इसमें कई क्रिकेटर्स, सेलिब्रिटी भी एक्टिव रूप से हिस्सा ले रहे हैं। जहां आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर ने दिल्ली में अपने वोट का इस्तेमाल किया तो दूसरी ओर, धोनी भी रांची में अपने परिवार के साथ वोटिंग करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। लंबे बालों, विटेंज लुक में धोनी को बूथ पर देखकर वहां भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग धोनी के साथ सेल्फी लेने के लिए पागल हुए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2024 से CSK के बाहर होने के बाद रांची की सड़कों पर धोनी! सामने आया वीडियो
देखें वीडियो:
#WATCH | Jharkhand: Former Indian Captain MS Dhoni arrives at a polling station in Ranchi, to cast his vote for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/W5QQsIu90C
— ANI (@ANI) May 25, 2024
आईपीएल से रिटायर हुए धोनी!
गौरतलब है कि 17वें आईपीएल सीजन में बतौर खिलाड़ी खेलने वाले धोनी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल लिया है यानि अब वह इस टी20 लीग से भी रिटायर हो चुके हैं। बस आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। दूसरी ओर, सीएसके के CEO काशी विश्वनाथन को उम्मीद है कि धोनी आईपीएल 2025 में भी खेलेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो एक बार फिर मैदान पर नजर आते हैं या नहीं।