पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर गई हुई है जिसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में जहां मेजबान आयरलैंड ने सभी को चौंकाते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली तो दूसरे मैच में, पाकिस्तान ने 7 विकेट से बाजी मारी। हालांकि, मैच से ज्यादा तो तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सुर्खियों में आए गए हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शाहीन एक फैंस के साथ तीखी नोकझोंक करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जब वह ड्रेसिंग रूम से मैदान पर फिल्डिंग के लिए जा रहे थे, तभी वहां मौजूद एक अफगानी क्रिकेट फैन ने शाहीन के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जो तेज गेंदबाज को बिल्कुल रास नहीं आया। पहले तो वह खुद ही अफगानी फैन के साथ बहस करने लगे और इसके बाद अपनी टीम के सिक्योरिटी इंचार्ज को इस मामले की शिकायत की। बताया गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ बदत्तमीजी करने वाले वाले फैन को मैदान से बाहर कर दिया गया।
यहां देखें वीडियो:
Breaking News
Shaheen Afridi's bitter words to the Afghan fans while going to the ground from the dressing room.
Shaheen Afridi informed the security head about the matter.
After the incident, the Pakistani security head kicked the suspect out of the ground. pic.twitter.com/c7k6TsoeVu
— Imran Yousafzai (@DailyNewsmart) May 13, 2024
Shaheen clearly looks unhappy. #IREvPAK pic.twitter.com/H1nBidiaGF
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) May 13, 2024
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनी जाने की बड़ी वजह आई सामने, खुद PCB ने किया स्पष्ट
शाहीन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
बता दें कि शाहीन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में तीन विकेट चटकाए। इसी के साथ वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 300 इंटरनेशनल विकेट लेने का आंकड़ा छूने वाले पाकिस्तान के 12वें खिलाड़ी बन गए।
वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा
स्टार गेंदबाज जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं। इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए बाबर आजम एंड कंपनी आयरलैंड दौरे पर आई हुई है। इसके बाद यह टीम इंग्लैंड दौरे पर भी जाएगी जहां वो चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में पाकिस्तानी टीम भारत, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के साथ ग्रुप-ए में है। ग्रीन आर्मी अपने अभियान की शुरूआत 6 जून को अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद पाकिस्तान का सामना भारत के साथ 9 जून को होगा।