• पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम है।

  • हैदराबाद फ्रेचाइजी ने ऑक्शन में रिकॉर्ड 20.75 करोड़ की रकम में कमिंस को खरीदा था।

IPL 2024: तीन साल के बाद बदला SRH का भाग्य, पैट कमिंस ने अपनी 20.75 करोड़ की रकम को किया साबित
पैट कमिंस और SRH की मालकिन काव्या मारन (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 ऑक्शन में जिस खिलाड़ी ने सभी को हैरान कर दिया था वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस थे, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड 20.75 करोड़ में खरीद लिया। इस बड़ी डील के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स खुश नहीं थे, क्योंकि उनका मानना था कि कमिंस को केवल वनडे और टेस्ट में कप्तानी का अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया को 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीता चुके कमिंस की टी20 में प्रदर्शन के आधार पर बाकी के अन्य खिलाड़ियों से तुलना की जाने लगी। हालांकि, इस स्टार खिलााड़ी ने अब अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।

दरअसल, हैदराबाद 17वें आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ में जाने वाली तीसरी टीम बन गई। बीते गुरूवार ( 16 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया जिसके बाद 1-1 अंक दोनों टीमों के बीच बांट दिए गए। इसके के साथ SRH 15 अंकों की बदौलत टॉप-4 में एंट्री कर गई है। अभी भी ऑरेंज आर्मी का एक मुकाबला बचा हुआ है जिसे जीतने पर यह टीम टॉप-2 में भी अपना स्थान पक्का कर सकती है।

हैदराबाद के लिए लक्की साबित हुए कमिंस

गौरतलब है कि 2016 की आईपीएल चैंपियन टीम हैदराबाद आखिरी बार 2020 के प्लेऑफ में जगह बना सकी थी। हालांकि, उसके बाद से यह टीम लगातार तीन साल ( 2021, 2022 और 2023) के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। जबकि, कमिंस के आते ही टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार देखने को मिला जिसकी बदौलत SRH टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब हो पाई। यही वजह है कि कमिंस को हैदराबाद के लिए लक्की माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: काव्या मारन की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानिए कितनी है SRH CEO की कुल संपत्ति

ट्रॉफी पर नजरें

बता दें कि 2023 के बाद से जिस ट्रॉफी पर कमिंस की नजरें गई वो उनकी हुई हैं। चाहे बतौर कप्तान एशेज टेस्ट सीरीज रिटेन करना हो या फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप में भारत को हराकर एक ही साल में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतना हो। चूंकि, कमिंस की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, ऐसे में उनकी नजरें अपने पहले आईपीएल खिताब पर है।

यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर कहर मचा रही है सनराइजर्स हैदराबाद की यह चियरलीडर, तस्वीरें देख घायल हो जाएंगे आप

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल पैट कमिंस

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।