आईपीएल 2024 जैसे-जैसे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है टीमों के बीच टॉप-4 में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद बढ़ गई है। अभी तक किसी भी टीम ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स लगभग अपनी जगह बना चुकी है। दूसरी ओर, इस सीजन से एक समय बाहर होने के कगार पर खड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लगातार चार मैच जीतकर दमदार वापसी कर ली है। आलम यह है कि फाफ डु प्लेसिस की टीम के अब टॉप-4 में जगह बनाने की संभावना बन गई है। आईए जानते हैं आरसीबी कैसे प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाएगी।
केस 1:
बता दें कि आरसीबी के फिलहाल 12 मैचों में 5 जीत की बदौलत 10 अंक है। 0.217 के नेट रनरेट के साथ यह टीम अंक तालिका में सांतवें स्थान पर है। यहां से टॉप-4 में जगह बनाने के लिए बेंगलुरू को बाकी बचे अपने दोनों मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी तब जाकर टीम के 14 अंक होंगे जो क्वालिफिकेशन में मदद कर सकते हैं। आरसीबी का 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स तो 18 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच होगा।
केस 2:
हालांकि, आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए केवल अपने सारे मैच जीतने काफी नहीं होंगे। बेंगलुरू को चाहिए कि चेन्नई अपने आने वाले राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबलों में कम से कम एक मैच हार जाए। जिससे सीएसके 14 अंकों के साथ लीग स्टेज खत्म करे और क्वालिफिकेशन नेट रनरेट पर जाए।
यह भी पढ़ें: कौन है IPL 2024 से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला भारतीय खिलाड़ी? टॉप-5 की लिस्ट में धोनी-विराट शामिल नहीं
केस 3:
इसके अलावा आरसीबी ये उम्मीद करेगी कि आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दे। ऐसे में केएल राहुल की टीम अपने 13वें मुकाबले में दिल्ली को हरा भी देती है तो भी लखनऊ 14 अंक तक ही रह जाएगी, जिसके बाद टॉप-4 में जगह बनाने के लिए मामला नेट रनरेट पर जाएगा।
केस 4:
इसके अलावा राजस्थान या हैदराबाद में से कोई भी गुजरात को अपने मैचों में हरा दे। या फिर जीटी जीते भी तो अंतर कम हो ताकि वो आरसीबी से नेट रनरेट के मामले में आग न जा सके।