आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कोलकाता की टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बन गई। इसकी खुशी खिलाड़ियों से लेकर सभी फैंस पर सवार नजर आई। खासतौर पर युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह की खुशी की ठिकाना ही नहीं था तभी तो उन्होंने भारतीय टीम के साथी ऋषभ पंत को वीडियो कॉल लगा दिया और उनके साथ एंजॉय करने लगे।
बता दें कि, केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फाइनल की रात में रिंकू और पंत वीडियो कॉल पर होते हैं। इस दौरान वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुके पंत ने वहीं से रिंकू को जीत की बधाई दी। वहीं, बाद में रिंकू यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह भी न्यूयॉर्क 28 मई को आ रहे हैं। वीडियो में नीतीश राणा भी दिखे जो पंत से उनका हालचाल पूछ रहे थे।
देखें वीडियो:
TATA IPL 2024 Trophy ✅
Time for a 'Rishu Bhaiya-Rinku' reunion in the USA! ✈️ pic.twitter.com/d1jPyqkXqH
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 27, 2024
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने जल्दबाजी में बच्चों के माथे और गर्दन पर दिए ऑटोग्राफ, KKR ने शेयर किया अनोखा वीडियो
गौरतलब है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 2 जून को होने वाली है जिसे देखते हुए भारतीय टीम का पहला जत्था न्यूयॉर्क पहुंच चुका है। इसमें कोचिंग स्टाफ, कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, पंत समेत कई खिलाड़ी शामिल थे। वहीं, जो खिलाड़ी IPL प्लेऑफ का हिस्सा थे, वे देर से न्यूयॉर्क के लिए निकल रहे हैं। हालांकि, 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से पहले सभी भारतीय खिलाड़ी अमेरिका पहुंच जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को करेगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके बाद इसी मैदान पर भारतीय टीम हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
15 सदस्यीय स्क्वाड में नहीं हैं रिंकू
बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड में रिंकू का नाम शामिल नहीं हैं। हालांकि, वह बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ रहेंगे। युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन के आंकड़ो पर नजर डाले तों उन्होंने भारत के लिए कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 11 पारियों में 176.23 के स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन बनाए हैं। भले ही रिंकू का इस बार टीम का सेलेक्शन नहीं हुआ है, लेकिन यह युवा खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट में बड़ा चेहरा बनने की काबिलियत रखता है।