• 2019 में आईपीएल डेब्यू करने वाले रियान पराग की सैलरी में महज कुछ सालों में ही भारी इजाफा हुआ है।

  • राजस्थान रॉयल्स के पराग ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले 14 मैचों में ही 567 रन ठोक डाले हैं।

कितनी है रियाग पराग की सैलरी? डेब्यू करने के महज कुछ ही सालों में क्रिकेटर की नेटवर्थ में हुआ भारी इजाफा
रियान पराग (फोटो: ट्विटर)

साल 2019 में आईपीएल डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी रियान पराग का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब बोला है। अब तक खेले 14 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने 156 की स्ट्राइक रेट से 567 रन ठोक डाले हैं। यानि कह सकते हैं कि पराग के लिए 17वां आईपीएल सीजन सपने सच होने जैसा है जिसकी बदौलत वह भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के करीब पहुंच चुके हैं। चूंकि, पराग सुर्खियों में लगातार बने हुए हैं, ऐसे में लोग उनकी सैलरी से लेकर नेटवर्थ जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं।

बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 की भारतीय टीम का हिस्सा रहे पराग को 2019 में राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख की बेस प्राईज में खरीदा था। अपने डेब्यू सीजन में युवा खिलाड़ी को 7 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 160 रन बनाए। खास बात है कि इसमें सबसे तेज अर्धशतक भी शामिल था जो सबसे कम उम्र (17 साल 175 दिन) में ही आ गया। 2021 तक वह छोटी रकम में ही राजस्थान के लिए खेलते रहे। हालांकि, 2022 ऑक्शन से पहले RR ने पराग को रिलीज कर दिया था, लेकिन नीलामी में 3.8 करोड़ की रकम देकर वापस से अपनी टीम में शामिल भी कर लिया। 2024 में भी राजस्थान ने इसी कीमत पर उन्हें रिटेन किया है।

यह भी पढ़ें: अमीर भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं संजू सैमसन, जाने RR कैप्टन की कमाई से लेकर नेटवर्थ तक की हर जानकारी

कुल मिलाकर कहें तो पराग अब तक राजस्थान से आईपीएल सैलरी के रूप में 12 करोड़ ले चुके हैं। युवा खिलाड़ी की कमाई का एक और जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है। वह बड़े ब्रांड्स रेड बुल और रूटर के साथ जुड़े हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी का कद महज कुछ ही सालों में कितना बढ़ चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में पराग की नेटवर्थ करीब 15 करोड़ रूपए है जो बेहद कम समय में इजाफा हुआ है। 2020 में उनकी नेटवर्थ 4.75 करोड़ थी जो 2021 में 7 करोड़ का आंकड़ा छू गई। जबकि, 2023 में उनकी कुल संपत्ति 11 करोड़ हो गई। कहा जा सकता है कि जैसे ही पराग भारत के लिए खेलना शुरू कर देंगे, वह भारत के अमीर क्रिकेटरों की दौड़ में आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: महज 17 साल की उम्र में IPL डेब्यू करने से लेकर प्रमुख प्लेयर बनने तक का सफर, जानें रियान पराग से जुड़ी 5 खास बातें

टैग:

श्रेणी:: रियान पराग

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।