• सनराइजर्स हैदराबाद की यह चियरलीडर खूबसूरती से इंटरनेट पर कहर मचा रही है।

  • आईपीएल में सभी टीमें चियरलीडर्स हायर करती हैं।

IPL 2024: इंटरनेट पर कहर मचा रही है सनराइजर्स हैदराबाद की यह चियरलीडर, तस्वीरें देख घायल हो जाएंगे आप
आईपीएल 2024 चियरलीडर (फोटो: ट्विटर)

किसी भी क्रिकेट लीग को शानदार बनाने में खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस, ब्रॉडकास्टर्स समेत चियरलीडर्स का भी बहुत बड़ा योगदान होता है। इनका काम स्टेडियम में मैच देखने आए क्रिकेट फैंस को मनोरंजन करना है। इसके लिए चियरलीडर मैच में छक्के और चौके लगने पर डांस परफॉर्मेंश देती हैं। सभी आईपीएल टीमें दुनियाभर से चियरलीडर हायर करती है जिसके लिए वो अच्छा खासा पैसा खर्च करती है। आज हम आपको एक ऐसे चियरलीडर से मिलवाएंगे जो इन दिनों फिल्ड के अलावा इंटरनेट पर भी कहर मचा रही है।

Piper Rose Morrison
पाइपर रोज मॉरिसन (फोटो: ट्विटर)

हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की चियरलीडर पाइपर रोज मॉरिसन की जो अपनी खूबसूरती से सभी को दिवाना बना रही हैं। जैसा कि अधिकतर चियरलीडर्स विदेशों की होती है, मॉरिसन भी न्यूजीलैंड की हैं।

Piper Morrison
पाइपर रोज मॉरिसन (फोटो: ट्विटर)

मॉरिसन ने आईपीएल में बतौर चियरलीडर काम करने की शुरूआत 2023 में पंजाब किंग्स से की थी। हालांकि, बाद में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन गई। जबकि, 17वें आईपीएल सीजन में वह ऑरेंज आर्मी की हिस्सा हैं।

srh cheerleader
आईपीएल 2024 चीयरलीडर (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: IPL चीयरलीडर्स की सैलरी कितनी है? रकम जानकर चौंक जाएंगे आप

मॉरिसन ने जहां आईपीएल में बतौर चियरलीडर अपनी पहचान बनाई है तो दूसरी ओर, वह एक कोरियोग्राफर भी हैं।

srh cheerleader
आईपीएल 2024 चीयरलीडर (फोटो: ट्विटर)

बता दें कि मॉरिसन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं जिसपर वह अपनी तस्वीरें और वीडियो से फैंस को घायल करती रहती हैं।

srh cheerleader
आईपीएल 2024 चियरलीडर (फोटो: ट्विटर)

SRH की चियरलीडर के फिलहाल, इंस्टाग्राम पर 20 हजारा से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह अक्सर इस अकाउंट पर चियरलीडर्स की ड्रेस पहने तस्वीरें शेयर करती हैं।

यह भी पढ़ें: चियरलीडर रह चुकी पत्नी के साथ बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं क्विंटन डी कॉक, यहां देखें खूबसूरत कपल की 10 अनदेखी तस्वीरें

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।