इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल (ICC) ने बीते 5 मई को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup 2024) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। जून में होने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप के चार महीनों के बाद यानि अक्टूबर में महिलाओं का आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा। इस बार बांग्लादेश में खेले जाने वर्ल्ड कप को भारतीय टीम एक भी बार नहीं जीत सकी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम इंडिया कमाल दिखाएगी।
आईसीसी के अनुसार, वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ढाका में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। जबकि, फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। 10 टीमों वाले टूर्नामेंट में पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका की टीम है तो ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड है। सभी टीमें चार-चार मैच खेलेगी जबकि अंत में दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमों सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ेगी और फिर फाइनल खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्या विराट कोहली को ट्रॉफी जीतना सिखाएंगी स्मृति मंधाना? आकाश चोपड़ा के बेतुके सवाल पर RCB की कप्तान ने दिया करारा जवाब
टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरूआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद 6 जून को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। जबकि 9 और 13 अक्टूबर को भारतीय टीम क्रमश: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारत के सभी मुकाबले सियालहट में ही खेले जाएंगे।
The Hon’ble Prime Minister of Bangladesh Sheikh Hasina with Bangladesh captain Nigar Sultana and India captain Harmanpreet Kaur at the fixtures launch of the ICC Women's #T20WorldCup 2024 📸 pic.twitter.com/5tbCN8UFHC
— ICC (@ICC) May 5, 2024
ये रहा भारत का शेड्यूल
- 4 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, सियालहट
- 6 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, सियालहट
- 9 अक्टूबर: भारत बनाम श्रीलंका, सियालहट
- 13 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सियालहट
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार जीते हैं खिताब
बता दें कि वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है। 2009 में शुरू हुए इस आईसीसी टूर्नामेंट के अब तक आठ संस्करण खेले गए हैं जिसमें कंगारू टीम ने 6 बार ( 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023) ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है। भारतीय टीम एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाए। हालांकि, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 2020 का फाइनल मुकाबला जरूर खेला था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।