2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत हो जाएगी। इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। खासतौर पर जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं वो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला है। इस बड़े मैच से पहले अच्छी खबर ये है कि न्यूयॉर्क के जिस नसऊ क्रिकेट स्टेडियम में यह हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा, वह बनकर तैयार हो चुका है।
गौरतलब है कि अमेरिका पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है। चूंकि, वहां बड़े क्रिकेट स्टेडियम की कमी थी, ऐसे में न्यूयॉर्क में बड़ी क्षमता वाला मैदान बनाने का निर्णय लिया गया था। खास बात है कि स्टेडियम बनने शुरू होने के पांच महीनों के भीतर लगभग तैयार हो चुका है। बताया जा रहा है कि इसकी झमता 34, 000 के आसपास है।
यहां देखें स्टेडियम का नया वीडियो:
NEW YORK CRICKET STADIUM IS READY FOR INDIA VS PAKISTAN. 🏆
– The capacity will be around 34,000.pic.twitter.com/cBtwY0hPU0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2024
यह भी पढ़ें: न तो भारत और ना ही ऑस्ट्रेलिया, ये देश जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब, युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी
बता दें कि जिस नए स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा, उसकी क्ववालिटी जांचने के लिए लोकल लेवल के टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा इसी मैदान पर एक प्रैक्टिस मैच भी रखा गया है जो 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। नसऊ क्रिकेट स्टेडियम पहली बार 3 जून को कोई इंटरनेशनल मैच होस्ट करेगा। इस दिन टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 5 जून को भारत का आयरलैंड के खिलाफ मैच भी इसी मैदान पर होगा। खास बात है कि भारत अपने लीग मैचों में तीन मुकाबले इसी मैदान पर खेलेगा जिसमें उसका सामना पहले आयरलैंड, पाकिस्तान और फिर अमेरिका से होगा।
बता दें कि 27 दिन तक चलने वाले टी20 वर्ल्ड कप को अमेरिका और वेस्टइंडीज साथ में होस्ट कर रहे हैं। अमेरिका के तीन स्टेडियम फ्लोरिडा, डलास और न्यूयॉर्क में मैच खेले जाएंगे तो वेस्टइंडीज के गयाना, बारबाडोस, त्रिनिदाद, सेंट लूसिया, एंटीगुआ और सेंट विन्सेंट में मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है।