आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB टूर्नामेंट से बाहर हो गई यानि एक बार फिर बेंगलुरू के लिए आईपीएल खिताब जीतने का सपना धरा का धरा रह गया। उधर, चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले तुषार देशपांडे ने आरसीबी पर तंज कस दिया है।
गौरतलब है कि बीते 18 मई को खेला गया CSK और RCB के बीच मैच, एक वर्चुअल नॉकआउट की तरह था जिसमें बेंगलुरू ने बाजी मार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। जिसके बाद खासतौर पर आरसीबी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। और हो भी क्यों न क्योंकि टूर्नामेंट के पहले हाफ के बाद ही प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार होने पर खड़ी आरसीबी ने शानदार कमबैक जो किया था। लेकिन, जीत की आड़ में आरसीबी फैंस ने चेन्नई फैंस को बुरी तरह ट्रोल किया।
चूंकि, प्लेऑफ में आरसीबी हार गई, ऐसे में इस बार चेन्नई फैंस ने मोर्चा संभालते हुए ट्रोलिंग शुरू कर दी। इसी कड़ी में सीएसके के ऑफिशियल फैन आर्मी के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी डाली गई जिसमें बेंगलुरू कैंट (Bengaluru Cant) रेलवे स्टेशन की फोटो थी। इस दौरान कैप्शन में लिखा हुआ था- “कुछ नहीं बस बेंगलुरु के एक रेलवे स्टेशन का नाम”। मीम की भाषा में इसका मतलब बेंगलुरू के ट्रॉफी न जीत पाने से जोड़ा जा रहा है। खास बात यह है कि तेज गेंदबाज देशपांडे ने भी इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिपोस्ट करते लिखा- “सीएसके फैंस अलग ही बने हैं।”
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर कहर मचा रही है सनराइजर्स हैदराबाद की यह चियरलीडर, तस्वीरें देख घायल हो जाएंगे आप
Tushar Deshpande's Instagram story. pic.twitter.com/bXSed8pf7Y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2024
हालांकि, देशपांड ने कुछ समय बाद ही स्टोरी को डिलिट कर दिया। लेकिन, वायरल होने के लिए मिला वक्त काफी था। सोशल मीडिया पर फैंस उनके स्टोरी के स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं।