बीते रविवार (5 मई) को आईपीएल 2024 में दो मुकाबले खेले गए जिनके परिणामों ने IPL 2024 Points Table में बड़ा उलटफेर कर दिया। खासतौर पर पिछले लंबे समय से चली आ रही राजस्थान रॉयल्स की बादशाहत अब खत्म हो गई है।
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 54वां मैच खेला गया जिसमें कोलकाता ने 98 रन से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर अंक तालिका में पहले स्थान पर जा पहुंची है। कोलकाता के अब 11 मैचों में 8 जीत की बदौलत 16 अंक हो गए हैं जबकि, नेट रनरेट +1.453 भी काफी अच्छा है। वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। RR के भी 10 मैचों में 8 जीत की वजह से 16 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट 0.622 कम होने के चलते पोजिशन में अंतर है।
यह भी पढ़ें: कभी 12 करोड़ से भी ज्यादा थी सुनील नरेन की IPL सैलरी, अब स्टार ऑलराउंडर की भारतीय लीग से होती है बेहद कम कमाई
इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले को चेन्नई ने 28 रन से जीत लिया। धर्मशाला में मिली अहम जीत के साथ ही रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके अब Points Table में तीसरे स्थान पर मजबूत हो चुकी है। टीम के 11 मैचों में 6 जीत की बदौलत 12 अंक हो गए हैं। जबकि, नेट रनरेट 0.700 भी पॉजिटिव में है। पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। भले ही SRH के भी 10 मैचों के बाद 12 अंक है, लेकिन नेट रनरेट 0.072 में पिछड़ने की वजह से वे चेन्नई के नीचे है। जबकि, लखनऊ को एक पायदान का नुकसान हो गया है। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ के भी 11 मैचों में 6 जीत की वजह से 12 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट -0.371 हैदराबाद से कम होने से यह टीम पांचवें नंबर पर खिसक गई है।
जानें बाकी टीमों का हाल
ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में छठे स्थान पर है। दिल्ली के 11 मैचों में 5 जीत की वजह से 10 अंक है। जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब और गुजरात टाइटंस क्रमश: सांतवें, आठवें और नौवें स्थान पर है। तीनों की टीमों के 11 मैचों के बाद 8 अंक है, लेकिन नेट रनरेट की वजह से पोजिशन में अंतर है। आरसीबी का नेट रन रेट -0.049 ज्यादा, तो पंजाब का और गुजरात का नेट रनरेट -0.187 और -1.320 है। अंक तालिका में आखिरी पायदान पर प्लेऑफ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस है। मुंबई के 11 मैचों में महज 3 जीत यानि 6 अंक है।