• विराट कोहली और ईशांत शर्मा को बीच मैदान में मस्ती करते देखा गया।

  • आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हरा दिया।

IPL 2024: दोस्ती हो तो विराट कोहली और ईशांत शर्मा जैसी, मैच में दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच मौज मस्ती देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
विराट कोहली और ईशांत शर्मा (फोटो: ट्विटर)

विराट कोहली और ईशांत शर्मा कितने अच्छे दोस्त है ये बात किसी से छुपी नहीं है। दिल्ली के रहने वाले दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने अपने करियर की शुरूआत साथ खेलते हुए की थी और लंबे समय तक भारत के लिए भी साथ में खेलते हुए भी नजर आए। तभी तो दोनों के बीच दोस्ती काफी गहरी है जो अक्सर मैचों में देखने को मिल जाती है। चूंकि, ईशांत अब केवल आईपीएल में नजर आते हैं, ऐसे में उनका कोहली के साथ आईपीएल में ही मिलना हो पाता है और इस मौके को वे आसानी से नहीं जाने देते। मैच के दौरान या फिर खत्म होने के बाद वे एक दूसरे के साथ मस्ती करने से कभी नहीं चुकते हैं। कुछ यही नजारा आईपीएल 2024 में बीते रविवार (12 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में देखने को मिला।

दरअसल, जब आरसीबी के लिए कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनका ईशांत के साथ कुछ मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया। पहली पारी का तीसरा ओवर फेंकने आए ईशांत की पहली गेंद पर कोहली ने विकेटों के पीछे से बेहद महीने चौका मार दिया जिसके बाद वह डीसी के खिलाड़ी को चिढ़ाते दिखे। दूसरी गेंद पर कोहली ने एक बार फिर बल्ला चलाते हुए 90 मीटर का छक्का जड़ दिया। हालांकि, तीसरी गेंद पर पीछे चौका मारने के चक्कर में वह विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को कैच थमा बैठे। फिर क्या, अब मजे लेने की बारी ईशांत की थी, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। कोहली के पवेलियन जाते समय तेज गेंदबाज सामने आकर चिढ़ाते लगे मानो वो कहना चाह रहे हैं कि अब बोल ना। क्या हुआ आउट हो गया। इस मजेदार लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूम धमाल मचा रहा है।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में मस्ती करते दिखे विराट कोहली, स्टार बैटर के वायरल वीडियो ने खींचा फैंस का ध्यान

यहां देखें वीडियो:

मैच की बात करें तो, करो या मरो मुकाबले में आरसीबी ने डीसी को 47 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए। रजत पाटीदार ने तीन चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 गेदों में सबसे ज्यादा 52 रन का योगदान दिया। जबकि, कोहली के बल्ले से 13 गेंदों में 27 रन निकले जिसमें एक चौका और 3 छक्का शामिल था। जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई। डीसी कैप्टन अक्षर पटेल ने 5 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 39 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।

इस जीत के साथ आरसीबी ने अपने प्लेऑफ के उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब यह टीम 13 मैचों में 6 जीत के चलते 12 अंक और अच्छे नेट रनरेट 0.387 की वजह से अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, दिल्ली के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना अब काफी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने चीते की रफ्तार से दौड़ लगा किया शानदार रन आउट, स्टार खिलाड़ी की फिटनेस देख हर कोई हैरान

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल विराट कोहली

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।