आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला बीते 26 मई को चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ हैदराबाद के लिए सात साल बाद ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। फाइनल में हार का गम SRH के खिलाड़ियोंं के साथ-साथ फैंस के चेहरे पर साफ तौर देखा गया। यहां तक कि टीम की सहमालकिन काव्या मारन भी अपने आंसू नहीं रोक सकी। हालांकि, स्टैंड्स में बैठी मारन हार की निराशा में अपनी टीम की हौसलाफजाई करना नहीं भूली।
दरअसल, हैदराबाद फ्रेंचाइजी की सहमालकिन काव्या मारन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती नजर आई। फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मारन SRH के ड्रेसिंग रूम जाकर खिलाड़ियों के साथ बातचीत करती हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा, “आप सभी ने हमें बहुत गौरवान्वित किया है। मुझे आपको यह बताने के लिए यहां आना पड़ा। आपने टी20 क्रिकेट खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित किया है और हर कोई हमारे बारे में बात कर रहा है। अपनी काबिलियत दिखाई और पिछले साल आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम ने इस सीजन सभी की सोच बदलकर रख दी। “
यह भी पढ़ें: ‘कभी खुशी कभी गम’: SRH की मालकिन काव्या मारन के बदलते रहे मूड; फैंस ने ली चुटकी
देखें वीडियो:
"You've made us proud." 🧡
– Kaviya Maran pic.twitter.com/zMZraivXEE
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 27, 2024
बता दें कि आखिरी बार डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल खिताब जीता था। 2018 में भी यह टीम फाइनल खेल चुकी है, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद से 2023 तक हैदराबाद का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। 16वें आईपीएल सीजन में इस टीम ने 10वें नंबर पर अपना आईपीएल अभियान खत्म किया था जबकि अगले ही सीजन में शानदार कमबैक करते हुए चैंपियन बनने से महज एक कदम दूर रह गई। इस काम में कमिंस के योगदान को भूला नहीं जा सकता जिनकी कप्तानी में हैदराबाद ने यह कारनामा दिखाया।