क्रिकेट में रोमांच बढ़ाने के लिए टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 2007 में हुई थी। खास बात है कि आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे छोटे फॉर्मेट के पहले संस्करण में चैंपियन बनने का गौरव भारत को हासिल है। एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि 2007 विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी आज के दौर में क्या कर रहे हैं? आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।
जब भी 2007 टी20 वर्ल्ड कप की बात होती है उसमें जोगिंदर शर्मा का जिक्र जरूर होता है जिन्होंने आखिरी ओवर में मिस्बाह उल हक को कैच आउट करा पाकिस्तान से जीत छीन ली थी। हालांकि, उसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान पर ज्यादा समय तक नजर नहीं आए। आज के समय में वह हरियाणा के अंबाला में बतौर DSP तैनात हैं।
संन्यास ले चुके हैं कई खिलाड़ी
2007 में भारत के कप्तान रहे धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में अब भी खेल रहे हैं। 17वें आईपीएल सीजन में धोनी चेन्नई सुपरकिग्स के साथ खेलते हुए नजर आए थे। अभी तक उनके आईपीएल से रिटायरमेंट की कोई जानकारी सामने नहीं है। वहीं, युवराज सिंह संन्यास लेने के बाद क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हैं।
यह भी पढ़ें: अमीर भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं संजू सैमसन, जाने RR कैप्टन की कमाई से लेकर नेटवर्थ तक की हर जानकारी
कमेंट्री कर रहे ये खिलाड़ी
आपको बता दें कि कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिन्होंने क्रिकेट छोड़ने के बाद कमेंट्री में ही अपना करियर बना लिया। इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह, दिनेश कार्तिक, वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं। इन सभी पूर्व भारतीय खिलाड़ियों में कोई स्टार स्पोर्ट्स तो कोई जियो सिनेमा के साथ जुड़ा हुआ है। यूसुफ पटान रिटायरमेंट के बाद अधिकतर समय अपनी क्रिकेट एकेडमी को देते नजर आते हैं। जबकि, पीयूष चावला को भले ही 2012 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिला, लेकिन वह अब भी आईपीएल खेल रहे हैं।
मेंटोर हैं गौतम गंभीर
दाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर की बात करें उन्होंने क्रिकेट छोड़ने के बाद पॉलिटिक्स में भी कदम रखा था। हालांकि, पांच साल तक सांसद रहने के बाद गंभीर ने राजनीति को अलविदा कह दिया। आईपीएल 2024 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटोर थे जिसने तीसरी बार खिताब पर भी कब्जा किया। इसके साथ ही वह कमेंट्री भी हाथ आजमाते हैं। एशिया कप, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वह स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंट्री पैनल में जुड़े हुए थे।
वहीं, एस श्रीसंत भी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। जबकि, 2007 में शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खासा परेशान करने वाले अजीत अगरकर भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आज भी वह इस खेल से जुड़े हैं। दरअसल, अगरकर इस समय भारतीय टीम के साथ बतौर चीफ सेलेक्टर जुड़े हुए हैं। जबकि, रोहित शर्मा ही इकलौते खिलाड़ी हैं जो 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड में भी भारत के लिए खेल रहे हैं। यानी अभी वह एकमात्र एक्टिव प्लेयर हैं।