आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सीजन का 57वां मुकाबला बीते बुधवार (8 मई) को खेला गया। हालांकि, मैच से ज्यादा तो एलएसजी मालिक संजीव गोयनका के कप्तान केएल राहुल को डांटने वाले वीडियो ने फैंस का ध्यान खींच लिया है।
गौरतलब है कि अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने 10 विकेटों से बड़ी जीत हासिल की। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH ने महज 9.4 ओवर में 167 रन बना दिए। इसके साथ ही पैट कमिंस की टीम ने प्लेऑफ की ओर एक कदम बढ़ा दिए। जबकि, लखनऊ के लिए प्लेऑफ की राह कठिन कर दी। वहीं, हैदराबाद से बुरी तरह पिटने के बाद एलएसजी मालिक खासे नाराज दिखे। मैच के बाद राहुल को डांटते हुए उनके वीडियो ने इंटरनेट पर तबाही मचा रखी है। फैंस टीम मालिक के रवैये से हैरान है। यही वजह है सोशल मीडिया पर राहुल को फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है।
What does this Lucknow team's owner Sanjiv Goenka know about Cricket that he's advising KL Rahul on?
Scolding an International Cricketer who represents Team India publicly is unruly! pic.twitter.com/qd9LIe6Ln7— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) May 9, 2024
यह भी पढ़ें: 15 करोड़ से भी ज्यादा कमाते हैं केएल राहुल, जानें लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी
बता दें कि, लखनऊ को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी के बचे दो मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा। चूंकि, एक भी हार एलएसजी को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा देगी, ऐसे में ये चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या राहुल को धोनी की तरह ही कप्तानी से हटा दिया जाएगा।
दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को स्पॉट फिक्सिंग मामलों की वजह से साल 2016 और 2017 में आईपीएल से बैन कर दिया गया था। जिसके बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ी नई टीमें राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और गुजरात लायंस से जुड़े। संजीव गोयनका की टीम RPS ने धोनी को अपने पहले सीजन के लिए कप्तान बनाया। हालांकि, टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और टूर्नामेंट को नौवें नंबर पर खत्म किया। टीम के खराब खेल का खामियाजा धोनी को उठाना पड़ा जब 2017 आईपीएल के लिए उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंप दी गई।
वहीं, 2022 में गोयनका ने नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीदा और राहुल को कप्तानी का जिम्मा दिया। हालांकि, उनकी लीडरशीप में टीम अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल को 2025 में कप्तानी से हटा दिया जाएगा या फिर 2025 में मेगा ऑक्शन से पहले टीम से रिलीज भी किया जा सकता है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि 2025 में वह लखनऊ के लिए खेलते हुए दिखते है या नहीं।