• न्यूयॉर्क में बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे विराट कोहली के साथ फैंस मस्ती के मूड में नजर आए।

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट अब तक रन बनाने में नाकाम रहे हैं।

“10 रुपए की पेप्सी, कोहली भाई……” न्यूयॉर्क में विराट कोहली के साथ मस्ती करने लगे फैंस तो स्टार क्रिकेटर ने किया रिएक्ट
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के फैंस की कोई कमी नहीं है। इसके उदाहरण कई बार लाइव मैचों में देखने को मिले हैं। कोहली के चाहने वाले तो उनके मैदान पर एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं और साथ ही मस्ती करने के मूड में भी रहते हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें फैंस उनके साथ मस्ती कर रहे हैं। हुआ यूं कि कोहली बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे। उसी समय फैंस भारतीय क्रिकेटर को लेकर मजेदार नारे लगाने लगते हैं। वायरल वीडियो में फैंस को कहते हुए सुना जा सकता है- “10 रुपए की पेप्सी, कोहली भाई सेक्सी।” फिर इसके बाद फैंस ने अनुष्का शर्मा को भी बीच में लाते हुए कहा- “दिवाली हो या होली, अनुष्का लव्स कोहली”

अपने ऊपर नारों को सुनकर कोहली ने भी फैंस की ओर हाथ दिखाकर शुक्रिया अदा किया। वीडियो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और अमेरिका के बीच 12 जून को खेले गए मुकाबले का बताया जा रहा है जिसे भारत ने 7 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: इतनी सिक्योरिटी तो किसी पॉलिटिशियन की होती है! अमेरिका में विराट कोहली की सुरक्षा देख आप भी हो जाएंगे हैरान

देखें वीडियो:

वर्ल्ड कप में नहीं चला कोहली का बल्ला

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली को ओपनिंग बिल्कुल रास नहीं आ रही है। इस आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक खेली तीन पारियों में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। अमेरिका के खिलाफ तो वह बिना खाता खोले की पवेलियन लौट गए। हालांकि, जिस तरह के बल्लेबाज कोहली हैं, उन्हें फॉर्म में आने के लिए महज एक पारी की दरकार है।

यह भी पढ़ें: बेटी वामिका और वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ दिखे विराट कोहली, वीडियो आया सामने

टैग:

श्रेणी:: विराट कोहली वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।